Janki vs State of Kerala OTT Release: जानिए कब और कहां देख सकते हैं विवादित फिल्म जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला

Janki vs State of Kerala OTT Release

Janki vs State of Kerala OTT Release: मलयालम फिल्म जानकी वर्सेस स्टेट आफ केरला जुलाई 2025 में थिएटर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म को लेकर कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई ,साथ ही साथ फिल्म को सर्टिफिकेट के लिए भी बड़े पापड़ बेलने पड़े। CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले 96 कट लगाने के लिए कहा ,साथ ही सीबीएफसी ने फिल्म का नाम बदलने के लिए भी कहा। इसके बाद इस फिल्म का रिलीज होना लगभग नामुमकिन सा दिखाई दे रहा था।

Janki vs State of Kerala OTT Release
Janki vs State of Kerala OTT Release

नाम बदलने से लेकर 40 कट तक का सफर

कुछ लोगों का कहना था की फिल्म में जानकी नाम दिखाने का मकसद कुछ और है ,जिसे सीता माता से भी जोड़ा जा रहा था इसलिए इस फिल्म का नाम बदलने की भरपूर मांग हो रही थी। आखिरकार इस विवाद का हाल कोर्ट में निकला। जहां पर फिल्म का नाम जानकी वी वर्सेस स्टेट आफ केरला करने का सुझाव दिया गया। साथ ही 96 कट की जगह सिर्फ दो कट लगाने की बात कही गई।

इतने विवाद के बाद जब फिल्म थिएटर में आई तो उसकी रिलीज बहुत ही लिमिटेड रही। इस फिल्म को रिलीज करने के लिए थिएटर ही नहीं मिले और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी परफॉर्म नहीं कर पाई। कुछ लोगों का कहना था फिल्म में दो कट नहीं लगे बल्कि तीस से चालीस कट लगाए गए थे,लेकिन फ़िल्म रिलीज़ करने की वजह से निर्माताओं ने दुबारा अपनी बात नहीं रखी और फिल्म को यूं ही रिलीज कर दिया।

और पढ़ें: शमिता शेट्टी स्वतंत्रता दिवस के वीडियो को लेकर हुई ट्रोलिंग का शिकार

अब आई है ओटीटी पर असली फिल्म

जी हां दोस्तों अब जाकर इस फिल्म की ओटीटी विंडो ओपन हुई है। जिसके ओपन होते ही इस फिल्म को zee5 पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को 15 अगस्त के अवसर पर zee5 पर रिलीज (Janaki v vs state of kerala on zee5) किया गया। फिल्म की कहानी IT इंजीनियर, Janaki Vidhyadharan की है,जो बेंगलुरु में रहती है। एक त्योहार के मौके पर केरल में आयोजित यात्रा के दौरान उसके साथ यौन हिंसा होती है।

वह चुप न रहकर अपने न्याय के लिए लड़ने का निर्णय लेती है, लेकिन उसे कानूनी प्रक्रिया में प्रशासन,समाज के साथ साथ घर परिवार की ढेर सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस कठिन यात्रा में उसकी सहायता करता है एक तेजतर्रार वकील, David Abel Donovan, जिसे Suresh Gopi ने निभाया है। यह कहानी अपनी अदालतों की खामियों, महिला संघर्ष और उसे लेकर तमाम तरह के मुद्दों पर केंद्रित है।फिल्म ओटटी पर आने के बाद उम्मीद की जा रही है इस फिल्म को वह रिकॉग्निशन मिलेगा जो यह डिजर्व करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *