Janhvi Kapoor Ramayana: नितेश तिवारी के निर्देशन (Ramayana Director) में बनी ‘रामायण’ का इंतज़ार दर्शक बड़े ही बेसब्री से कर रहें हैं. इस फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रावण का किरदार साउथ सुपरस्टार यश (Yash) निभा रहें हैं. तो वहीं, पिछले कुछ दिनों से हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल (Sunny Deol Upcoming Film) से मेकर्स की बातचीत चल रही थी, जिसपे अब मुहर लग गई है कि सनी देओल ही फिल्म में हनुमान का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म अगले साल (Ramayana Release Date) दिवाली में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, फिल्म की ऑफिसियल डेट अभी साझा नहीं की गई है.
इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि फिल्म में माँ सीता का किरदार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) निभाएंगी। पहले माँ सीता के रोल के लिए सई पल्लवी का नाम सामने आ रहा था, जिसके बाद इन बातों पर रोक लगाते हुए फाइनली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor in Goddess Sita Role) के नाम की अनाउंसमेंट कर दी गई है. हालांकि, यह भी बता दें कि मेकर्स द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि इनदिनों फिल्म के किरदार (Ramayana Star Cast) को लेकर फैंस में काफी हाइप बना हुआ है. ऐसे में ऐसी अपडेट फैंस की एक्ससाइटमेंट और ज्यादा बढ़ाने वाली है.
यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/vijay-sethupathi-role-in-nitesh-tiwari-ramayana/
तीन पार्ट्स में बनेगी रामायण
इस अपकमिंग फिल्म को मेकर्स तीन पार्ट्स में बनाने वाले हैं, जिसके पहले पार्ट की शूटिंग मार्च 2024 (Ramayana Shooting) से शुरू हो जाएगी. पहले पार्ट की कहानी (Ramayana Story) राम और सीता पर आधारित है. रामायण की शूटिंग श्रीलंका में होगी। यह भी बता दें कि फर्स्ट पार्ट में राम और सीता के रोल पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा जिसकी वजह से रावण बने यश का पपार्ट कम दिखाया जाएगा। इसके बारे में जानकारी मिलते हुए बताया गया है कि
रावण का किरदार निभाने वाले यश जून/जुलाई 2024 में ‘रामायण’ के सेट पर शामिल होंगे और फिल्म के पहले भाग के लिए अपना हिस्सा 15 दिनों में पूरा करेंगे.
फिल्म के लिए रणबीर कपूर DNEG ऑफिस जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर फिल्म (Ranbir Kapoor Ramayana) की शूटिंग से पहले LA की वीएफएक्स कंपनी DNEG जाएंगे। जहां सीन्स को प्रीविज्युलाइज़ किया जाएगा. वहीं, रणबीर कपूर को फिल्म से पहले कुछ बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे वह राम के किरदार में और निखर कर आएं.