रीवा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने पर पलटवार किया है. आज से करीब एक हफ्ते पहले नेहा राठौर ने एक गीत गया था जिसका बोल था रीवा में का बा. इस गीत में उन्होंने सांसद और वर्त्तमान सरकार पर कटाक्ष किया है
मीडिया से चर्चा के दौरान जनार्दन मिश्रा ने कहा रीवा में सुख बा…. समृद्धि बा…. शांति बा.. विकास बा. जनार्दन मिश्रा ने जेपी नड्डा की सभा में मंच से बोली गई अपनी बघेली हास्य कहावत, ‘मार दे पायडल… छोड़ दे हिंडल… जाय दे कक्का साय – साय…’ पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘रीवा में चारों तरफ से सड़कों का जाल बिछा हुआ है। रेलवे और हवाई सुविधा भी लोगों को मिल रही है।’उन्होंने कहा, ‘हम 10 साल से सांसद हैं। जनता की जूती पर अपनी पगड़ी रखकर काम किया है। पिताजी चाहते थे कि चपरासी बन जाऊं, लेकिन जनता के आशीर्वाद ने सांसद बना दिया।
रीवा में का बा
दरअसल, जनार्दन मिश्रा रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। गायिका नेहा सिंह राठौर ने गीत के जरिए उन्हें जमकर घेरा है। नेहा ने संगीत के जरिए उन पर भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में सांसद ने कोई काम नहीं किया है। वीडियो सामने आने के बाद सांसद के विरोधी रीवा जिले में इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
बतातें चलें कि रीवा में दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है. आज 24 अप्रैल शाम 6 बजे के बाद से चुनाव प्रचार में रोक लग जाएगी। चुनाव में लगी कर्मचारियों को 25 अप्रैल को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी.