thalapathy vijay की Jana Nayagan पर कानूनी पेंच, मद्रास हाई कोर्ट ने नहीं दिया सेंसर

thalapathy vijay की Jana Nayagan पर कानूनी पेंच, मद्रास हाई कोर्ट ने नहीं दिया सेंसर

Jana Nayagan फिल्म एक बार फिर खबरों में दिख रही है। फिल्म एक्टर विजय की तमिल फिल्म जना नायकन की रिलीज होने से पहले इसे सेंसर सर्टिफिकेट मिलने को लेकर एक कानूनी विवाद खड़ा हो गया है। मद्रास हाई कोर्ट ने एकल जज के उसे आदेश पर रोक लगा दी जिसमें फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने का ऑर्डर था।

thalapathy vijay की Jana Nayagan पर कानूनी पेंच, मद्रास हाई कोर्ट ने नहीं दिया सेंसर

क्या है ‘जना नायकन’ सेंसर विवाद?

thalapathy vijay ki फिल्म जना नायकन को लेकर सेंसर बोर्ड यानी CBFC और फिल्म डायरेक्टर्स के बीच एक मतभेद सामने आया है। फिल्म को पहले एग्जामनिंग कमेटी ने कुछ सुझाव देकर उसे यूए सर्टिफिकेट देने योग्य माना था। लेकिन बाद में इस मामले को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेज दिया गया जिसमें सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से रुक गई और फिल्म की रिलीज होने की तारीख भी प्रभावित हुई।

इसे भी पढ़ें : Rajasaab Movie: कहानी क्या है और कमाई कितनी.. प्रभास की फिल्म डिटेल

सिंगल जज का आदेश और निर्माताओं को राहत

इस फिल्म के निर्माता के द्वारा सेंसर प्रक्रिया में देरी होने को लेकर मद्रास हाई कोर्ट पर अपनी अपील की गई, जिसमें इस मामले की सुनवाई करते हुए वहां के एकल जज ने सीबीएफसी को ऑर्डर दिया कि वह फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे दे। अदालत का ऐसा मानना था कि एक बार एग्जामनिंग कमेटी की सिफारिश आ जाने के बाद इस प्रक्रिया को दोबारा रोकना सही नहीं होगा।

डिवीजन बेंच ने क्यों लगाई रोक?

हालांकि कोर्ट की इस तरह के ऑर्डर देने के कुछ ही घंटे के बाद हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने एकल जज के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि सेंसर बोर्ड की अपील को हम सुने बिना अंतिम आदेश नहीं दे सकते। डिवीजन बेंच ने साफ तौर पर कहा कि सीबीएफसी को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Toxic teaser रिलीज: जन्मदिन पर यश का खतरनाक अवतार सामने आया

फिल्म की रिलीज़ पर क्या असर पड़ा?

Jana Nayagan censor row होने के कारण फिल्म की रिलीज अभी फिलहाल के लिए टाल दी गई है क्योंकि बिना सेंसर सर्टिफिकेट के किसी भी फिल्म को सिनेमा घर में रिलीज नहीं किया जा सकता है। पहले से तय होने वाली रिलीज डेट की तारीख पर अब फिल्म नहीं आ सकी जिस कारण फिल्म निर्माता और फिल्म देखने वाले दर्शक दोनों को निराशा महसूस हो रही है। अगली सुनवाई की तारीख तय होने के बाद ही इस फिल्म के बारे में स्थिति साफ होगी कि फिल्म की रिलीज कब होगी।

कानूनी और इंडस्ट्री से जुड़ा बड़ा सवाल

हालांकि यहां मामला सिर्फ एक फिल्म तक ही सीमित नहीं है यह सवाल उठता है कि सेंसर प्रक्रिया में देरी और कोर्ट के मामलों में हस्तक्षेप होने की सीमाएं कहां तक निर्धारित रहनी चाहिए। फिलहाल Jana nayagan thalapathy vijay की फिल्म का censor बोर्ड के द्वारा इसका अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। अब हाई कोर्ट की अगली सुनवाई के बाद ही फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट के बारे में कोई खबर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *