रीवा वालों की पांचो उंगली घी में और सिर कढ़ाही में: CM यादव

CM in Rewa

मुख्यमंत्री ने जन आभार यात्रा के दौरान कहा कि राम मंदिर पर कांग्रेस का पेट दुःख रहा है. साथ ये भी कहा कि अफसरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रीवा के लिए 326 करोड़ की योजनाओं का भूमिपूजन किया।

Jan Abhar Yatra in Rewa: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 जनवरी को रीवा में कहा कि भाजपा में पद का महत्व नहीं है. रीवा में विकास कार्य नहीं रुकेगा। प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होगी। कांग्रेस के कुछ नेताओं का पेट दुःख रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है. इन्हें कोई छोड़ने वाला है क्या? हमने तारीख भी बता दी. अब वे दूसरा मुद्दा सामने ला रहे हैं कि भगवान की पुरानी मूर्ति कहां गई.

यूनान, मिस्र, रोम साम्राज्य धराशायी हो गए, लेकिन भारत आज भी स्थापित है. विकास के सभी काम होंगे। अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 16 जनवरी को फिर से आएंगे। फिर बैठक करेंगे, अभी हमें दिल्ली जाना है.

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रीवा दौरे पर आए थे. यहां विवेकानंद पार्क से लेकर व्यंकट भवन तक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने दोनों हाथों से तलवार लेकर घुमाई। उन्होंने एनसीसी ग्राउंड में 326 करोड़ की लागत की योजनाओं का भूमिपूजन किया।

CM का नहीं रीवा के दामाद का अभिनंदन है: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल

CM in Rewa: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जन आभार यात्रा के दौरान कहा कि शहरवासियों का उत्साह सिर्फ मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि रीवा के दामाद का अभिनंदन किया है. यही वजह है कि रीवा के लोग CM के स्वागत को लेकर उत्साहित रहे. राजेंद्र शुक्ल ने सीएम से मांग की कि रीवा की धरती से इतनी दौलत पैदा हो रही है, तो यहां की मंडी को आदर्श मंडी बनाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री को मार्च में होने वाले हवाई अड्डे के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया।

पीली कोठी गेट पर फल, सब्जी व्यापारी संघ, अग्रवाल समाज, वैश्य समाज तथा जैन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। जन आभार यात्रा में दीप काम्प्लेक्स पहुंचने पर सराफा व्यापारी संगठन व दीप काम्प्लेक्स व्यापारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों, सिंधी तथा सिख समाज के प्रतिनिधियों व विंध्य व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से भेंट की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *