पत्रकार की हत्या का आरोपी जमरूद्दीन खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार

up news-

जानकारी के मुताबिक, 13 मई की सुबह शाहगंज थाना इलाके में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्‍तव की हत्‍या कर दी गई थी। सबरहद गांव के रहने वाले आशुतोष अपने घर से निकलकर इमरानगंज बाजार जा रहे थे। चौराहे पर आए कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्‍या कर दी थी।

यूपी के जौनपुर में एक पत्रकार की हत्या का मास्टरमाइंड खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया है। यूपी पुलिस आरोपी को मुंबई से हिरासत में लेकर ट्रेन से यूपी ले जा रही थी। खंडवा स्टेशन पर मास्टरमाइंड जमरूद्दीन पिता हनीफ कुरैशी शौचालय जाने के लिए कहकर ट्रेन से उतरा और भाग गया। पुलिस ने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं लग पाया। उधर, जौनपुर एसपी ने संबंधित एसआई और कांस्टेबल को सस्‍पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 13 मई की सुबह शाहगंज थाना इलाके में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्‍तव की हत्‍या कर दी गई थी। सबरहद गांव के रहने वाले आशुतोष अपने घर से निकलकर इमरानगंज बाजार जा रहे थे। चौराहे पर आए कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्‍या कर दी थी। घरवालों का दावा है कि आशुतोष ने एक महीने पहले ही शाहगंज पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा देने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाई।

यूपी पुलिस की जानकरी के आधार पर मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़ा

यूपी पुलिस के इनपुट पर मुंबई पुलिस ने आशुतोष श्रीवास्‍तव की हत्‍या के आरोप में मास्टरमाइंड जमीरुद्दीन कुरैशी को भिवंडी से अरेस्‍ट किया था। जौनपुर पुलिस की एक टीम उसे लेकर महाराष्‍ट्र से आ रही थी। तभी रास्‍ते में खंडवा स्टेशन पर जमीरुद्दीन शौचालय जाने की बात कहकर भागने में सफल हो गया। इधर, आशुतोष के भाई की शिकायत पर महाराष्‍ट्र के सपा नेता अबू आजमी के रिश्‍तेदार नासिर जमाल समेत चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस को दी गई शिकायत में गोतस्‍करों और भूमाफिया पर हत्‍या का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *