Jammu latest News, NC Chief Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदुओं के बीच डर फैला कर चुनाव जीतना चाहते हैं।
शनिवार 4 मई को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सत्ता में बने रहने के लिए हिंदुओं के बीच भय का माहौल पैदा करने की कोशिश पुरी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो अब आम लोगों के बीच देशहित के मुद्दों, बारे में कुछ भी बात नहीं करते हैं जो उन्हें प्रेरित करते हैं। साल 2014 में वो शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं तब से बस युवा को इधर-उधर के बातों में भटक रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया है, कि बांटों और राज करो की इस तुष्टिकरण राजनीति’ से आप सब को दूर रहना है।
नेकां के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी के समर्थन में शहर के खानयार इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी हिंदुओं के बीच डर माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उस डर को पैदा करने के लिए, वह उनसे कह रहे हैं कि आपके हिंदू के मंगलसूत्र को छीन लिया जाएगा और मुसलमानों को पैसे देने के लिए मंगलसूत्र बेच दिया जाएगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा क्या हमलोग इतने बुरे लोग हैं कि अपने ही माताओं-बहनों से मंगलसूत्र छीन लेंगे? एक सर्वोच्च पद पर रहकर ऐसा बात करना एकदम सही नहीं है।
Also read: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हल्द्वानी के एक व्यक्ति से 130 करोड़ रुपये मूल्य के 268 बिटकॉइन किया जब्त।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री हिंदुओं से ये कह रहे हैं कि यदि मौजूदा चुनावों के बाद भारत का विपक्षी गुट इंडिया महागठबंधन सत्ता में आती है तो उनकी बचत अमदानी पर कर लगाया जाएगा और यदि उनके पास दो घर हैं तो एक घर को छीन लिया जाएगा और मुसलमानों को दे दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ऐसा बयान दे कर हिंदू और मुसलमान के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे है, आपलोग ऐसी राजनीतिक से दूर रहें।
visit our YouTube channel: Shabd Sanchi