Site icon SHABD SANCHI

Jammu kashmir Oath Ceremony : 16 अक्टूबर को श्रीनगर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

Jammu kashmir Oath Ceremony : दस साल के बाद जम्मू-कश्मीर को मुख्यमंत्री मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस संबंध में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखा है। जिसमें शपथ समारोह की तिथि और शपथ ग्रहण करने का समय बताया गया है। यह शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर में आयोजित होगा।

16 अक्टूबर को शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

दस साल के बाद जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह (Jammu kashmir Oath Ceremony) होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला नए मुख्यमंत्री बनेंगे। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखा। इस पत्र में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की तिथि व समय दिया गया है। उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सुबह 11:30 बजे होगा शपथ ग्रहण (Jammu kashmir Oath Ceremony)

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पत्र लिखकर उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है। पत्र में उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह 16 अक्टूबर को स्काइक्स श्रीनगर में आयोजित होगा। आगामी बुधवार को उमर अब्दुल्ला सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Also Read : Baba Siddique Murder : ‘शिंदे सरकार की नजर हम पर अपराधियों पर नहीं’ बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे 

उपराज्यपाल के स्वागत से खुशी हुई – उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के होने वाले नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई। एलजी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय से मुझे अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने वाला एक पत्र मिला है। इसके लिए 16 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है। मैं 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा।”

42 सीटों पर नेकां ने दर्ज की अकेले जीत (Jammu kashmir Oath Ceremony)

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने इस बार कमाल कर दिया। एनसी को अपने दम पर 42 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा। कांग्रेस सिर्फ 6 सीटें जीतने में कामयाब हो पाए। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा किया है।

Also Read : Haryana Congress Incharge Resign : हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया दिया इस्तीफा, ली हार की जिम्मेदारी 

Exit mobile version