जम्मू-कश्मीर में सुधरने लगे हालात, फिर से शुरू हुई हज यात्रा

Jammu And Kashmir Haj Pilgrimage News In Hindi: भारत-पाकिस्तान के बीच हालात सुधरने और सीजफायर लागू होने के बाद से ही। जम्मू-कश्मीर में हालात सुधरने लगे हैं और वहाँ से हज यात्रा फिर से प्रारंभ हो गई है। 14 मई को ही हजयात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर एयरपोर्ट से साऊदी के लिए रवाना रवाना हो गया है। पहला जत्था 4 मई को ही रवाना हो गया था, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आगे की यात्राएँ स्थगित हो गई थीं।

रद्द कर दी गईं थीं फ्लाइट्स

बता दें हज यात्रा के लिए हाजियों का पहला जत्था 4 मई को ही रवाना हो गया था। बता दें श्रीनगर एयरपोर्ट्स से 4 मई से लेकर 15 मई के बीच हजयात्रियों के लिए 11 उड़ाने जाने वाली थीं। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के कारण 7 मई से 12 मई के बीच हजयात्रा पर जाने वाली सात फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं थीं। जो 14 मई से फिर से शुरू हो गई हैं।

रद्द कर दी गईं फ्लाइट्स के लिए किया जाएगा नए शेड्यूल का ऐलान

हालांकि जम्मू-कश्मीर हज-समिती के अधिकारियों के अनुसार केवल 14-15 मई को सऊदी के लिए पूर्व प्रस्तावित 3 फ्लाइट्स ही रवाना की जाएंगी। जबकि रद्द कर दी गईं फ्लाइट्स के नए शेड्यूल का ऐलान आगे किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर से इस वर्ष 3622 हाजी और लद्दाख से 242 तीर्थयात्री हजयात्रा के लिए जाने वाले हैं।

फिर से शुरू हुए एयरपोर्ट और एयररूट्स

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरपोर्ट और एयररूट को बंद कर दिया गया था। भारतीय वायुसेना की क्लियरेंस और अनुमति के बाद एयरपोर्ट और हवाईरूट को फिर से प्रारंभ कर दिया गया है और हवाई यात्रा का परिचालन फिर से प्रारंभ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *