Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir Elections Phase 1 : जम्मू-कश्मीर में 58.19 प्रतिशत मतदान, मतदाताओं ने दिखाई रूचि

Jammu Kashmir Elections Phase 1 : आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ। यहां पहले चरण के लिए 24 सीटों पर मतदान किया गया। जिसमें 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने किया, जो EVM में कैद है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हो रहें विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शाम 5 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव (Jammu Kashmir Elections Phase 1)

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की शुरुआत आज से हो गई। आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024) के पहले फेज के लिए वोटिंग हुई। दस साल के बाद पहली यहां विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहें हैं। ऐसे में मतदाताओं में काफी उत्साह है। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर वोटर्स की भारी भीड़ देखने को मिली। कुछ मतदान केंद्रों में मतदाताओं की पहचान को लेकर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला, जिससे कुछ देर के लिए मतदान को रोक दिया गया था। मगर इससे मतदाताओं के उत्साह में कोई बाधा नहीं आई।

शाम 5 बजे तक 50.65 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारे दिखीं। जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान (Jammu Kashmir Elections Phase 1) में शाम पांच बजे तक 50.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अनंतनाग में 54.17 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं डोडा विधानसभा क्षेत्र में 69.33 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे अधिक मतदान किश्तवाड़ में 77.23 प्रतिशत वोटिंग के साथ हुआ। सबसे कम मतदान शोपियां में 46.84 फीसदी मत पड़े।

Also Read : Mallikarjun Kharge letter to PM : ‘राहुल का दादी जैसा होगा हश्र’ BJP पर भड़के खरगे, लिखा PM को पत्र

पहले चरण की 24 सीटों का मतदान प्रतिशत (Jammu Kashmir Elections Phase 1)

1. अनंतनाग – 41.58%

2. अनंतनाग (पश्चिम) – 45.93%

3. बनिहाल -68%

4. भद्रवाह -65.27%

5. डीएच पोरा -65.21%

6. देवसर – 54.73%

7. डोडा – 70.21%

8. डोडा (पश्चिम)-74.14%

9. दूरू – 57.90%

10. इंदरवाल -80.06%

11. किश्तवाड़ 77.23%

12. कोकरनाग (ST)-58%

13. कुलगाम 59.62%

14. पैडर-नागसेनी-76.80%

15. पहलगाम -67.86%

16. पंपोर -42.67%

17. पुलवामा-43.87%

18. राजपोरा-45.78%

19. रामबन-67.71%

20. शांगस – अनंतनाग (पूर्व)-45.93%

21. शोपियां-53.64%

22. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा-56.02%

23. त्राल -40.58%

24. जैनापोरा -52.64 %

फेज 1 में 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार (Jammu Kashmir Elections Phase 1)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण (Jammu Kashmir Elections Phase 1) में 24 सीटों पर मतदान हुआ है। इन 24 सीटों के लिए कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। फेज 1 की वोटिंग में मतदाताओं ने इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद कर दिया है। पहले चरण में जिन 24 सीटों पर आज मतदान हुआ है, उनमें कांग्रेस नेकां गठबंधन, भाजपा और पीडीपी सहित कई अन्य देलों के उम्मीदवार शामिल हैं।

Also Read : One Nation One Election : एक राष्ट्र एक चुनाव को मिली मंजूरी, क्या चुनाव पर पड़ेगा असर?

Exit mobile version