Site iconSite icon SHABD SANCHI

जम्मू कश्मीर चुनाव : BJP ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट वापस ली

90 सीटों वाले जम्मू -कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे है। आपको बता दे कि पहले फेज में 24 सीटें है। इन सभी सीटों पर नामांकन की आखिरी तिथि 27 अगस्त है। ऐसे में आज जम्मू – कश्मीर पर BJP की पहली लिस्ट आई थी लेकिन अब इसे वापस लिया गया है।

जम्मू – कश्मीर विधान सभा चुनाव के लिए आज सुबह जारी की गयी सभी 44 प्रत्याशियों की लिस्ट BJP ने वापस ले ली है। कुछ संशोधन के बाद किसी भी वक्त नई लिस्ट जारी की जा सकती है।

बात दे कि बीजेपी की तरफ से सोमवार को 44 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी लेकिन कुछ ही देर बाद इसे वापस ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक़ पार्टी कुछ नए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. पार्टी ने अपनी लिस्ट में तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। पहले चरण के लिए 15 , दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 नामों की घोसणा की गई थी।

4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होने है। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितम्बर को 24 सीटों पर होंगी। आपको बता दे कि पहले फेस के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 27 अगस्त है। ऐसे में बीजेपी की नई लिस्ट आज जल्द ही आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितम्बर को है , उस दिन 26 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया होंगी। तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होंगी , इस चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होंगी।

वर्ष 2014 में हुए थे पिछले चुनाव

आपको बता दे कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में वर्ष 2014 में चुनाव हुए थे। तब यह केंद्र शासित प्रदेश नहीं था। उस चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटें , भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें  जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थी। बाद में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी।

बीजेपी ने जारी की नई लिस्ट

Exit mobile version