Jammu Kashmir Elections Phase 2 : चुनाव आयुक्त बोले – ‘जम्मू-कश्मीर में इतिहास रच रहा चुनाव’ 3 बजे तक 46% वोटिंग 

Jammu Kashmir Elections Phase 2 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है। दोहपर 1 बजे तक 36.93 फीसदी दर्ज हुआ है। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहें विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस साल चुनाव इतिहास रच रहा है। 

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान (Jammu Kashmir Elections Phase 2)

बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। 26 विधानसभा सीटों पर 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए 3502 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहें हैं। यहां के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। आज दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में चुनाव हो रहें हैं। जिनमें कश्मीर के तीन जिलों की 15 सीट और जम्मू के तीन जिलों की 11 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

दोपहर 3 बजे तक 46 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण (Jammu Kashmir Elections Phase 2) में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां सबसे अधिक मतदान रियासी विधानसभा क्षेत्र में 63 फीसदी वोटिंग के साथ दर्ज किया गया है। जबकि सबसे कम मतदान श्रीनगर में देखने को मिला है। यहां दोपहर 3 बजे तक केवल 22.62 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 36.93 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग? (Jammu Kashmir Elections Phase 2 poll)

पुंछ- 61.45%

बडगाम- 49.44%

राजौरी- 58.95%

रियासी- 63.91%

श्रीनगर- 22.62%

गांदरबल-49.01%

दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार (Jammu Kashmir Elections Phase 2)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Jammu Kashmir Elections Phase 2) में प्रमुख पार्टियों ने अपने दिग्गज उम्मीदवारों पर दांव खेला है। दूसरे चरण में श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Also Read : J&K Election 2024 : ‘पाकिस्तान से व्यापार बंद’, जम्मू-कश्मीर में बोले जेपी नड्डा

पहले चरण में 61.38% हुई थी वोटिंग

18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ था। पहले चरण में 7 जिलों में 24 विधानसभा सीटों पर 61.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। जिसमें किश्तवाड़ में सबसे अधिक 80.20 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था जबकि पुलवामा में सबसे कम 46.99 फीसदी मतदान हुआ था।

इतिहास रच रहा जम्मू-कश्मीर का चुनाव

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहें हैं। 10 साल बाद हो रहें चुनाव में जम्मू-कश्मीर के मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। जिसपर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “जहां कभी वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान होता था, आज वहां रिकॉर्ड मतदान हो रहा है। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यह चुनाव इतिहास बनाने जा रहा है। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान आते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यहां तक ​​कि उन इलाकों में भी जहां से बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं।”

Also Read : CM Yogi on Food Shop : खाने की चीजों में मिलावट पर सीएम योगी सख्त, ढाबा-रेस्टोरेंट के कर्मियों का वेरिफिकेशन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *