Jammu Kashmir Assembly Election : जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) होंगे। चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। राज्य में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 4 अक्टूबर तक तीन चरणों में आयोजित होंगे। इस बीच अपनी पार्टी ने चुनावी मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी ने विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं की कश्मीर वापसी से लेकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का फिर से दर्जा दिलाने का वादा किया।
अपनी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र
बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजा चुका है। राज्य में 18 सितंबर से 4 अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। बुधवार को जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) ने चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। जेकेएपी के महासचिव रफी मीर और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कई बड़े चुनावी वादे किए। जिसमें जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से बहाल करने की बात कही गई है।
जम्मू कश्मीर चुनाव में बड़े वादे (Jammu Kashmir Assembly Election)
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) खुद को नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का विकल्प मानती है। जम्मू कश्मीर की राजनीति में जेकेएपी ने विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Assembly Election) में वोट के बदले खुलकर रेवड़ियां बाँटने का एलान किया है। पार्टी ने मेनिफेस्टो में कहा है कि जम्मू-कश्मीर की संस्कृति और विशेष पहचान को बनाए रखने और संवैधानिक गारंटी के लिए केंद्र पर दबाव डालेगी।
जेकेएपी देगी 500 यूनिट फ्री बिजली
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने मेनिफेस्टो में राज्य के सभी नागरिकों को 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इसके अलावा पार्टी ने एलान किया है कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करवाएंगे। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 371 को लागू कराने, रोजगार व जमीन पर स्थानीय नागरिकों के अधिकार को सुनिश्चित बनाने का वादा किया है।
JKAP के घोषणापत्र के बड़े वादे (Jammu Kashmir Assembly Election)
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) के घोषणा पत्र में विधान परिषद की बहाली का वादा किया गया है।
राज्य के सभी सरकारी विभागों में कार्यरत आकस्मिक संविदाकर्मी जिन्हें दैनिक वेतन भुगतान किया जाता है, वे सभी नियमित किए जाएंगे।
घोषणा पत्र में दिव्यांग, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को प्रति माह पांच हजार रुपये करने का आश्वासन दिया गया है।
पार्टी ने एलान किया है कि जिन युवाओं को पत्थरबाजी और अलगाववादी गतिविधियों के आरोप में पहली बार पकड़ा गया, उन्हें आम माफी दी जाएगी।
पार्टी ने वादा किया है कि सभी विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं की कश्मीर वापसी कराई जाएगी।
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने राज्य के प्रति अपनी संकल्पबद्धता जताते हुए कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से बहाल किया जाएगा। पार्टी ने कहा कि इसका लाभ वनों से दूर रहने वाले गुज्जर-बक्करवाल समुदाय को भी दिलाने का भी वादा किया है।
2020 में हुआ था अपनी पार्टी का गठन (Jammu Kashmir Assembly Election)
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) का गठन साल 2020 में हुआ था। सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने पार्टी की नींव रखी थी। उस वक्त पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कई बागी जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी में शामिल हो गए थे। राज्य में JKAP अपना मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से करती है। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। अब पार्टी विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) में किस्मत अजामाएगी।
Also Read : Raebareli Arjun Murder : अर्जुन हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचा रहें SP – राहुल गाँधी