Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir Election : जम्मू कश्मीर चुनाव की तारीख तय, 18 सितंबर से शुरू होगा मतदान।

Jammu Kashmir Election date announced 2024 : अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और जनता में काफी उत्साह है। आज इस संबंध में चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में चुनावों की घोषणा (Jammu Kashmir Assembly Election Date) भी कर दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

ये है नामांकन की तारीख

पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 27 अगस्त, दूसरे चरण के लिए नामांकन 5 सितंबर और तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने हाल ही में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वे चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते थे। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव हो।

यह भी पढ़ें : http://Doctor Murder Case : डॉक्टर पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर होगी एफआईआर

जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 42.6 लाख महिलाओं समेत 87.09 लाख मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, 9 अनुसूचित जाति और 7 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 87.09 लाख है, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता हैं।

परिसीमन के बाद बदली स्थिति

मालूम हो कि साल 2019 में परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। इनमें से 9 सीटें आरक्षित हैं। वहीं, नई विधानसभा में महिलाओं के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जम्मू संभाग में पहले जहां 37 सीटें थीं। अब वह बढ़कर 43 हो गई हैं। वहीं कश्मीर संभाग में जहां पहले 46 सीटें थीं, वह बढ़कर 47 हो गई हैं। अगर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की बात करें तो यहां 24 सीटें हैं।

Exit mobile version