Jammu Kashmir BJP Manifesto : बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले – नए युग का गवाह बन रहा जम्मू-कश्मीर 

Jammu Kashmir BJP Manifesto : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस बीच अमित शाह ने विपक्षी दल नेशनल कान्फ्रेंस कांग्रेस पर भी जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जम्मू कश्मीर राज्य शांति और विकास के नए युग का गवाह बन रहा है। 

जम्मू पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। वह दोपहर 2 बजे जम्मू पहुंच चुके हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर के दौरे के पहले दिन अमित शाह ने जम्मू में आयोजित जनसभा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र (Jammu Kashmir BJP Manifesto) जारी कर दिया है। इसके बाद अमित शाह प्रदेश की भाजपा इकाई के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। जिसमें पार्टी की चुनावी तैयारियों और जमीनी स्तर की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। 

बीजेपी ने जारी किया सकल्प पत्र (Jammu Kashmir BJP Manifesto)

जम्मू कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के सकल्प पत्र में आर्टिकल 370 के वापस नहीं आने की बात कही है। इसके अलावा बीजेपी के मेनिफेस्टो में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात की गई है। सकल्प पत्र में बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्निर्माण पर जोर दिया है। भाजपा पर्यटन क्षेत्र में विकास कर राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी। 

Also Read : Haryana Election Candidate List : BJP में बगावत देख डरी कांग्रेस, आज विनेश फोगाट लेंगी शपथ, सीटों पर फंसा पेंच 

जम्मू-कश्मीर नए युग का बन रहा गवाह

बीजेपी का घोषणा पत्र (Jammu Kashmir BJP Manifesto) जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह केवल घोषणा पत्र नहीं है। यह जम्मू-कश्मीर के पुनर्निर्माण के लिए सकल्प पत्र है। मोदी सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के नए युग का गवाह बन रहा है। आतंकवादी हॉटस्पॉट से पर्यटक हॉटस्पॉट में बदल गया है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के समय से बीजेपी के लिए जम्मू कश्मीर बहुत खास रहा है। आजादी के समय से बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने के लिए काफी संघर्ष किया।

भाजपा ने 370 हटाकर लिखा इतिहास (Jammu Kashmir BJP Manifesto)

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में फैले आतंकवाद को लेकर कहा कि साल 2014 तक यहां अलगाववाद और आतंकवाद की परछाई रही है। अनुच्छेद 370 की परछाई में अलगाववादी और आतंकवादी की मागों के आगे पहले की सरकारें नतमस्तक रहती थीं। लेकिन 2014 में जब भाजपा की सरकार आई तो आर्टिकल 370 को हटा दिया गया। पिछले दस सालों में जम्मू-कश्मीर में पर्यटन पर फोकस किया गया है, जिससे यहां की जनता को फायदा हुआ है। अमित शाह ने कहा, “साल 2014 से 2024 तक का जम्मू-कश्मीर का इतिहास स्वर्णिम इतिहास में हो गया है।”

कभी वापस नहीं आएगा आर्टिकल 370

नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहती है। कांग्रेस ने भी एनसी को बिना कुछ बोले समर्थन दे दिया है। अमित शाह में आगे कहा, “मैं बता देना चाहता हूं कि अनुच्छेद-370 कभी वापस नहीं आ सकता। इसकी वजह से ही अलगाववाद पनता था, जो आतंकवाद को बढ़ावा देती थी। जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा की थी। 10 साल में 59 कॉलेजों को मान्यता मिली है।”

Also Read : Bihar Viral News :लालू यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार ? क्या है वायरल वीडियो का सच?

बीजेपी का संकल्प पत्र की 12 बड़ी बातें (BJP Manifesto)

भाजपा सरकार बनते ही जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा अब 20% आरक्षण।

जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल सुविधाएं शुरू होंगी।

किसानों का सत्कार, मिलेगा बिजली दरों में 50% कटौती का उपहार।

ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान से 100 हिन्दू मंदिरों का होगा पुनर्निर्माण।

हर विवाहित महिलाओं को ‘मां सम्मान योजना’ के अंतर्गत सालाना ₹18,000 प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मिलेगा हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर।

वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को ₹1,000 से ₹3,000 कर दिया जाएगा।

हर ग्रामीण सड़क होगी पक्की। “हर टनल तेज पहल” के माध्यम से 10,000 किमी पक्की ग्रामीण सड़क निर्माण किया जाएगा।

समावेशी विकास के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जनगणना की होगी शुरुआत।

आयुष्मान भारत के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य के लिए ₹5 लाख के साथ अतिरिक्त ₹2 लाख का कवरेज।

पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को मिलेंगे 5 लाख नौकरियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *