Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir Elections : ‘कभी सरकार बनाने के लिए गिड़गिड़ाए थे राम माधव’, भाजपा पर भड़की महबूबा मुफ्ती 

Jammu Kashmir Elections : आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के फेज-2 के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी सरकार बनाने के लिए भाजपा उनके दरवाजे पर आ कर गिड़गिड़ाई थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह यहां आकर परिवारवाद की बड़ी-बड़ी बातें कर रहें हैं।

बाहू में भाजपा पर भड़की महबूबा मुफ़्ती (Jammu Kashmir Elections)

पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार की शाम को बाहू विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोनू के लिए चुनावी रैली की। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) के प्रचार कर दौरान उन्होंने भाजपा को तीखे बोल बोलें। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता यहां आकर कहते हैं कि उन्हें वो देंगे तो वह जम्मू का मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि पिछले पांच साल से जम्मू-कश्मीर में उनकी ही सरकार चल रही है। क्या आज तक उन्होंने जम्मू के लिए कुछ किया?

सरकार बनाने के लिए भाजपा नेता गिड़गिड़ाते थे

महबूबा मुफ़्ती ने पीएम मोदी और अमित शाह के साथ भाजपा नेता राम माधव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कभी भाजपा नेता राम माधव उनके दरवाजे पर आते थे और सरकार बनाने के लिए गिड़गिड़ाते थे। महबूबा मुफ्ती ने कहा, “आज प्रधानमंत्री व गृह मंत्री यहां आकर परिवारवाद की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन यह वही भाजपा है, जिसके नेता राम माधव यहां सरकार बनाने के लिए तीन महीने तक उनके दरवाजे पर दस्तक देते रहे थे। पहले दो महीने तक राम माधव उनके पिता स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद के पास सरकार बनाने के लिए चक्कर काटते रहे। उसके बाद तीन महीने तक राम माधव उनके पास आते रहे और सरकार बनाने के लिए गिड़गड़ाते रहे। उस समय राम माधव कहते थे कि उन्हें पीडीपी की सारी शर्तें मंजूर है। तब पीडीपी ने अपनी शर्तों के साथ भाजपा के साथ सरकार बनाई थी।”

Also Read : Jammu Kashmir Elections Phase 2 : चुनाव आयुक्त बोले – ‘जम्मू-कश्मीर में इतिहास रच रहा चुनाव’ 3 बजे तक 46% वोटिंग 

5 साल में भाजपा ने जम्मू को कुछ नहीं दिया (Jammu Kashmir Election 2024)

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि 5 अगस्त 2019 में जब भाजपा की सरकार यहां बनी तो जम्मू सबसे ज्यादा बर्बाद हुआ। भाजपा ने यहां बेरोजगारी बढ़ाई और नशा बढ़ाया। जब राज्य में भाजपा और पीडीपी गठबंधन की सरकार थी तो भी भाजपा ने पांच साल तक जम्मू से किसी को महत्वपूर्ण पद नहीं दिया। यहां तक कि भाजपा ने पीडीपी के लोगों को हमेशा उनके फैसलों से दूर रखा।

पीडीपी के बिना नहीं बन सकती सरकार (Jammu Kashmir Elections)

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) पीडीपी के बिना कोई पार्टी नहीं जीत सकती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के सहयोग के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन पाएगी। पिछली बार जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे तब भाजपा ने पीडीपी के सहयोग से ही चुनाव जीता था। इस बार भाजपा ने पीडीपी के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। जिसका नुकसान विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Also Read : J&K Election 2024 : ‘पाकिस्तान से व्यापार बंद’, जम्मू-कश्मीर में बोले जेपी नड्डा 

Exit mobile version