Jammu-Kashmir Election : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इससे पहले सुबह 10 बजे भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसे महज दो घंटे के भीतर वापस ले लिया गया।
15 में आठ मुस्लिम और सात हिंदू हैं।
भाजपा की सूची में आठ मुस्लिम और सात हिंदू उम्मीदवार हैं, जिनमें से एक सीट पर महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान होगा। भाजपा ने सिर्फ 15 सीटों के नाम जारी किए हैं। अभी नौ सीटें बाकी हैं।
भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार कौन हैं?
भारतीय जनता पार्टी ने किश्तवाड़ सीट से भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक अनिल परिहार की भतीजी शगुन परिहार को मैदान में उतारा है। शगुन परिहार अजीत परिहार की बेटी हैं। किश्तवाड़, डोडा और भद्रवाह जिलों में अनिल परिहार के दबदबे को देखते हुए भाजपा ने शगुन परिहार को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि 1 नवंबर 2018 को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने किश्तवाड़ में हिंदुओं की आवाज रहे भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की हत्या कर दी थी।
शगुन परिहार बोलीं लोग अपनी बेटी को देंगे अपना समर्थन ।
किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर शगुन परिहार ने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि किश्तवाड़ के लोग किश्तवाड़ की इस बेटी को खुले दिल से स्वीकार करेंगे।\
यह चुनाव सिर्फ शगुन परिहार या अजीत और अनिल परिहार के परिवारों के लिए नहीं है, बल्कि उन सभी परिवारों के लिए है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि यहां का हर व्यक्ति मुझे आगे का रास्ता दिखाएगा।
यह भी पढ़ें : http://Pavel Durov: टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव गिरफ्तार, गिरफ्तारी के पीछे गर्लफ्रेंड का हाथ? क्या है पूरा मामला।