Site icon SHABD SANCHI

Jammu तबाही से Vaishno Devi रूट पर 58 ट्रेनें रद्द! जानें डिटेल्स

Jammu Kashmir Cancelled Trains: जम्मू में तबाही का मंजर अब ट्रेनों के परिचालन में भी देखने को मिलने लगा है. गौरतलब है कि चक्की नदी में भारी मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण जम्मू डिवीजन में रेल यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. यही वजह है कि कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं. तो वहीं बहुत सी ट्रेनें डायवर्ट या आंशिक रूप से रद्द की गई हैं.

58 ट्रेनें रद्द, और 3 आंशिक रूप से कैंसल

दरअसल भारी बारिश और बाढ़ के मद्दे नजर रेलवे को यह कदम उठाना पड़ा है. रेलवे ने बताया कि 58 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं. 3 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. 1 ट्रेन को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. 5 ट्रेनों को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. 3 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. 18 ट्रेनें अपने गंतव्य से पहले ही शुरू होंगी. 46 ट्रेनें अपने गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी.

असुविधा के लिए रेलवे ने जताया खेद

रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. रेलवे ने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर रेल सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें.

कैंसल की गई प्रमुख ट्रेनें

SVDK Katra–New Delhi (12446, 22462, 22440)
Delhi Sarai Rohilla–Jammu Tawi (12265, 12266)
Jammu Tawi –Varanasi (12238)
Jammu Tawi –Sambalpur (18310)
Jammu Tawi–Bandra Terminus (12920)
SVDK Katra–Jabalpur (11450)
Katra–Kamakhya (15656)
New Delhi–Jammu Tawi (12425)

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन

Ajmer–Jammu Tawi (12413) को दिल्ली जंक्शन पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है. पुणे–जम्मूतवी (11077) को नई दिल्ली पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है.
Jabalpur–Katra (11449) को हजरत निजामुद्दीन पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है.
Sealdah –Jammu Tawi (22317) को लुधियाना पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है.
वापसी में ये ट्रेनें इन्हीं स्टेशनों से शॉर्ट-ओरिजिनेट की जाएंगी.

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन जारी किए गए हैं

यात्रियों को असुविधा से बचाने व मदद के लिए दिल्ली, नई दिल्ली, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा व पठानकोट रेलवे स्टेशनों पर विशेष हेल्प डेस्क व हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

दिल्ली हेल्पलाइन नंबर: 971738775
जम्मू हेल्पलाइन नंबर: 788839911

Exit mobile version