Jammu and Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन का रास्ता तलाशने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम श्रीनगर पहुंचे। बुधवार देर शाम उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों का अपडेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन पर उनका मन भी टटोला।
वह जम्मू में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे।
गुरुवार को वह श्रीनगर और जम्मू में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। संभव है कि वह नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भी गठबंधन पर चर्चा करें। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस और नेकां के वरिष्ठ नेताओं के बीच प्रदेश स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं। कुछ सीटों पर पेच फंसा हुआ है। उमर अब्दुल्ला से राहुल गांधी की मुलाकात के बाद गठबंधन पर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।
Read Also : http://Andhra Pradesh की केमिकल फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, अब तक 15 की मौत, लगभग 40 लोग घायल
सूत्रों का कहना है कि नेकां अपने प्रभाव वाले राजौरी, पुंछ और रामबन जिलों में अतिरिक्त सीटों की मांग कर रही है। रामबन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल का गृह जिला है। दोनों दलों के नेताओं के बीच दो दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। पीडीपी को साथ लेने पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
लोकसभा चुनाव से पहले खींचतान चल रही थी।
कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन का ऐलान किया था, लेकिन चुनाव आते-आते एनसी और पीडीपी कश्मीर की तीन सीटों पर आमने-सामने आ गईं। हालांकि, जम्मू की दोनों सीटों पर कांग्रेस को इन दलों का समर्थन मिल गया। बदले में कांग्रेस ने कश्मीर में एनसी का समर्थन किया।
लाल चौक पहुंचे।
होटल से निकलकर शाम को राहुल लाल चौक पहुंचे और वहां एक आइसक्रीम की दुकान पर गए। यहां उन्होंने युवाओं से बात की और उनकी उम्मीदें जानने की कोशिश की।