Site icon SHABD SANCHI

Budget 2024: संसद में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश, जानिए किन चीज़ों पर है फोकस?

J&K

J&K

Budget 2024: मंगलवार 30 जुलाई को वित्त मंत्रालय द्वारा सदन में जम्मू-कश्मीर का पांचवा पूर्ण बजट पेश किया गया। सदन में जम्मू कश्मीर के लिए 1 लाख 18 हज़ार 390 करोड़ का बजट पेश किया गया। ये बजट लोक सभा में वितता मंत्री निर्मला सीता रमन ने प्रस्तुत किया।

जम्मू -कश्मीर का बजट केंद्र शासित राज्य बनने के बाद सदन में प्रस्तुत होता है जो मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तुत कर कहा की जम्मू कश्मीर के लिए 1 लाख 18 हज़ार 390 करोड़ का बजट लाया गया है। बजट में जम्मू-कश्मीर के इंफ्रास्ट्रक्टर पर, एजुकेशन पर, पवार डिपार्टमेंट और जलापूर्ति में ज्यादा ध्यान दिया गया है।

जम्मू कश्मीर क बजट विकास का बजट है- वित्त मंत्री

जम्मू कश्मीर का बजट पेश कर कहा गए कि ये विकास का बजट है जिसमें जम्मू- मकशमीर के लोगो की ज़रूरतों और आकांक्षाओं को शामिल किया गया है, इस बजट से जम्मू-कश्मीर के लोगो और क्षेत्र का डेवलपमेन्ट जल्द ही होगा। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में जम्मू-कश्मीर के GSDP यानि की सकल राज्य घरेलु उत्पाद 7.5 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर के बजट में इन बातों का मुख्य ध्यान दिया गया है ;

  1. अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर
  2. एजुकेशन ग्रोथ पर ध्यान देना
  3. ग्रामीण विकास पर ध्यान देना
  4. स्वस्थ सुविधाओं को बढ़ाना
  5. जलापूर्ति की सुविधा पर ध्यान देना
  6. कृषि विकास को बढ़ावा देना

प्रमुख योजनाओ में खर्च ;

  1. रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट [3983 करोड़ ]
  2. जल जीवन मिशन [1417 करोड़ ]
  3. मनरेगा [500 करोड़ ]
  4. नेशनल हेल्थ मिशन [ 1317 करोड़ ]
  5. समग्र शिक्षा अभियान [ करोड़ ]
  6. रोजगार स्कीम [ 200 करोड़ ]

जम्मू-कश्मीर बरोजगारी दर में गिरावट आयी है- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने जम्मू -कश्मीर का बजट पेश करने के दौरान कहा की जम्मू -कश्मीर में बेरोज़गारी दर में भी गिरावट आयी है। इन्होने आंकड़े बताते हुए कहा की 15-59 साल के लोगों के बीच की बेरोजगारी दर कम हुई है। जम्मू-कश्मीर में 2020-21 की बेरोजगारी दर 6.4% से घटकर 2021-22 में 5.7% और 2023-24 में 4.4% हो गयी।

पिछले साल के बजट से लगभग 100 करोड़ कम ;

पिछले साल यानि की 2023-24 के फिनेंशल ईयर में जम्मू कश्मीर को 1 लाख 18 हज़ार 500 करोड़ रूपए आबंटित किये गए थे, पर इस साल यानि की 2024-25 के फाइनेंशल ईयर के लिए 1 लाख 18 हज़ार 390 करोड़ रूपए दिए गए है यानि की पिछले साल से लगभग 110 करोड़ कम।

Exit mobile version