इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच – जानें उनके कुछ कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन - रिकॉर्ड की लगा दी झड़ी

James Anderson is Retiring from cricket – मशहूर लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के दो दशक से अधिक समय बाद, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इसी मैदान पर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के दिग्गज एंडरसन अपने शानदार 22 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे।

एंडरसन 700+ टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज बन जाएंगे। जानें उनके कुछ कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड्स के बारे मेंः

700 विकेट

जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 700 टेस्ट विकेट ले चुके हैं और मौजूदा समय में कोई भी ऐसा सक्रिय तेज गेंदबाज नहीं है, जिसके नाम 400 विकेट भी दर्ज हैं। इस साल की शुरुआत में एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। दिलचस्प बात यह है कि एंडरसन के हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड, जो पहले ही संन्यास ले चुके हैं, उनके नाम 600 से अधिक टेस्ट विकेट (604) दर्ज हैं और ऐसा करने वाले वह एक और अन्य तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा ग्लेन मैकग्रा (563) और कोर्टनी वॉल्श (519) 500+ विकेट लेने वाले अन्य तेज गेंदबाज हैं। वहीं सक्रिय तेज गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के टिम साउथी 380 टेस्ट विकेट के साथ एंडरसन से बहुत पीछे हैं।

लॉर्ड्स

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर एंडरसन ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। एंडरसन ने मई 2003 में क्रिकेट के घर लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 21 साल से ज़्यादा समय बाद, दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने उसी मैदान पर अपना टेस्ट करियर खत्म करने जा रहा है। एंडरसन ने 141 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लॉर्ड्स के इसी मैदान पर लिए हैं, जबकि ऐसा किसी दूसरे गेंदबाज़ ने किया है। लॉर्ड्स के मैदान पर ब्रॉड ने अपने करियर का अंत 130 विकेट के साथ किया था, जबकि किसी भी दूसरे गेंदबाज़ के नाम 80 से ज़्यादा विकेट नहीं हैं।

रिकॉर्ड 188 टेस्ट मैच

एंडरसन 188 टेस्ट मैच खेलकर रिटायर होंगे, जो सचिन तेंदुलकर (200) के बाद किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक मैच है। यह ध्यान देने वाली बात है कि एंडरसन के अलावा किसी भी विशेषज्ञ गेंदबाज़ ने 170 से ज़्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 129 टेस्ट मैचों के साथ एंडरसन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

वनडे में एंडरसन

साल 2015 से वनडे नहीं खेलने के बावजूद एंडरनस के नाम 260 से ज़्यादा वनडे विकेट दर्ज हैं। एंडरसन ने 2015 में सफ़ेद गेंद वाली क्रिकेट से दूरी बना ली थी। लगभग एक दशक तक इस प्रारूप में नहीं खेलने के बावजूद वे इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन (269) 200 से ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सिर्फ़ दो गेंदबाज़ों में से एक हैं। 2006 में संन्यास लेने वाले डैरेन गॉफ़ 235 विकेट लेकर एंडरसन के बाद दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। इंग्लैंड के मौजूदा लेग स्पिनर आदिल राशिद के नाम 199 विकेट हैं।

980 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट

अब तक, एंडरसन ने सभी फ़ॉर्मेट में मिलाकर 987 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी पेसर के लिए सबसे ज़्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि किसी भी अन्य सक्रिय क्रिकेटर के नाम 800 विकेट भी नहीं हैं।

एंडरसन के रिकॉर्ड

एंडरसन के नाम ऐसे सबसे ज़्यादा 247 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं, जिसमें बल्लेबाज विकेटकीपर के हाथों कैच हुआ है। किसी भी अन्य सक्रिय क्रिकेटर के नाम 200 विकेट भी नहीं हैं। कुल मिलाकर कैच करवाकर एंडरसन ने 467 विकेट चटकाए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सबसे अधिक है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 136 विकेट बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करके झटके हैं, वहीं मुथैया मुरलीधरन ने 167 विकेट बोल्ड करके लेकर टॉप पर हैं।

30 की उम्र के बाद 116 टेस्ट

मौजूदा समय में एंडरसन की तरह लंबे समय तक खेलने और धीरज रखने वाले खिलाड़ी शायद ही हों, खासकर आधुनिक समय के क्रिकेट में जहां वर्कलोड की काफी चर्चा होती है। क्रिकबज के अनुसार, इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने 30 की उम्र के बाद सबसे अधिक 116 टेस्ट मैच खेले हैं।

30 साल की उम्र के बाद सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट

एंडरसन एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज़्यादा विकेट लिए हैं। 2018 में रिटायर हुए श्रीलंका के रंगना हेराथ 398 विकेट लेकर एंडरसन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ़ 16 अन्य खिलाड़ियों ने अपने पूरे करियर में 400+ टेस्ट विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें – गंभीर को कोच बनाने से पहले कोहली से नहीं की गई बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *