ब्राह्मण-ठाकुर लड़कियों को 16 लाख, दलितों को 8 लाख देकर मुस्लिम बनाता था छांगुर बाबा

उत्तर प्रदेश की एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए इसके सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को बलरामपुर जिले के मधपुर गांव से गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा पर हिंदू लड़कियों को प्रलोभन और धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। इसके साथ ही उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया है। इस रैकेट में विदेशी फंडिंग के जरिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन सामने आया है।

रैकेट का खुलासा

Jamaluddin, Changur Baba, Illegal Conversion: यूपी ATS की जांच में पता चला कि छांगुर बाबा खुद को सूफी संत हजरत बाबा जमालुद्दीन ‘पीर बाबा’ के रूप में पेश करता था और बलरामपुर के चांद औरिया दरगाह के पास रहकर धर्मांतरण का जाल बिछा रहा था। उसने ‘शिजर-ए-तैय्यबा’ नामक किताब प्रकाशित की, जिसका इस्तेमाल लोगों को इस्लाम की ओर प्रेरित करने के लिए किया जाता था। गैंग ने 40 से ज्यादा बैंक खाते खोले, जिनमें विदेशों से फंडिंग आती थी। इन पैसों का इस्तेमाल लग्जरी गाड़ियां, बंगले और शोरूम खरीदने में किया गया।

लव जिहाद और प्रलोभन का खेल

Foreign Funding, Shijra-e-Tayyaba, Conversion Racke: जांच में सामने आया कि इस रैकेट में हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जाता था। गैंग के सदस्य हिंदू नाम अपनाकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे और फिर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते थे। इसके लिए ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जातियों के लिए 10-12 लाख रुपये और अन्य वर्गों के लिए 8-10 लाख रुपये की रकम तय थी। जो लड़कियां विरोध करती थीं, उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती थी। एक मामले में लखनऊ की गुंजा गुप्ता को ‘अमित’ नाम के शख्स ने फंसाया और उसका नाम बदलकर अलीना अंसारी कर दिया गया। (Love Jihad, Hindu Girls Conversion, Financial Incentives)

40 लोगों का धर्मांतरण, विदेशी कनेक्शन

Love Jihad, Hindu Girls Conversion, Financial Incentives: ATS को छांगुर बाबा के ठिकाने से एक डायरी मिली, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के नाम दर्ज थे, जिन्हें धर्मांतरण के लिए टारगेट किया जाना था। गैंग के सदस्यों ने पिछले कुछ सालों में 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। इस रैकेट में कम से कम 40 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया। ATS ने बताया कि छांगुर बाबा और उसका परिवार खुद हिंदू नामों (घनश्याम रोहेरा, नीतू और समाले) के साथ रहता था, लेकिन 2015 में दुबई में इस्लाम कबूल कर लिया था। उनके आधिकारिक दस्तावेजों में अब भी हिंदू नाम दर्ज हैं।

कानूनी कार्रवाई और जांच

छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब समेत कई सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच में सहयोग मांगा है। ATS अन्य संदिग्धों, जैसे मेहबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, सगीर और एक कथित पत्रकार अमीन रिजवी की तलाश में है।

50 हजार का इनामी था छांगुर बाबा

छांगुर बाबा कई महीनों से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह कार्रवाई अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ था, और आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *