Site icon SHABD SANCHI

मैहर में एनएच पर देर रात फिर लगा जाम, टोल प्लाजा में महाकुंभ श्रद्धालुओं की लगी रही लंबी कतार

Jam again late night on NH in Maihar

Jam again late night on NH in Maihar

Jam again late night on NH in Maihar: मैहर में शुक्रवार की देर रात एनएच 30 पर एक बार फिर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण केसरवानी टोल प्लाजा के पास रात करीब 12 बजे के बाद वाहनों की लंबी कतार देखी गई। आधी रात नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात की स्थिति असामान्य हो गई और वाहनों की गति काफी धीमी पड़ गई।

बताया गया कि वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ यात्रा के लिए निकले हुए थे। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम भी उठाए हैं, बकेटिंग पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा है फिर भी जाम में फंसे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अनुमान है कि कुंभ के स्नान के बाद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे, ऐसे में सीएसपी राजीव पाठक के अनुसार मैहर मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Exit mobile version