Jal Ganga Enhancement Campaign started at the origin of Bichiya River in Mauganj: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बिछिया नदी के उद्गम स्थल का पूजन किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और देव तालाब विधायक गिरीश गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नदियों को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। सामूहिक जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को हमें करना है।
बतादें कि बिछिया नदी का उद्गम मऊगंज विकासखंड के खैरा गांव में डोण नामक स्थान से होता है। जो एक छोटे झरने के रूप में निकलकर 10 फीट आगे एक छोटे ताल में परिवर्तित हो जाती है। नदी की कुल लंबाई 40.08 किलोमीटर है, जिसमें मऊगंज विकासखंड में 7.50 किलोमीटर हिस्सा है। रीवा जिले के लाखों लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने वाली इस नदी के कैचमेंट क्षेत्र में 5 माइक्रो वाटर शेड, 25 राजस्व ग्राम और 10 ग्राम पंचायत आती हैं। वर्ष 2011 तक नदी बारहों महीने बहती थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अत्यधिक जल दोहन और भूजल पुनर्भरण के लिए पर्याप्त प्रयास न होने के कारण जनवरी में ही सूख जाती है। नदी के समय से पहले सूखने से आसपास के गांवों की एक बड़ी आबादी प्रभावित होती है।