Site icon SHABD SANCHI

S Jayshankar On Pakistan : सार्क पर जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा, बोले यही कारण है संगठन आगे नहीं बढ़ पा रहा ।

S Jayshankar On Pakistan ; पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने जा रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को दिल्ली में सरदार पटेल लेक्चर ऑन गवर्नेंस कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह इस यात्रा की योजना बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि वह एससीओ के अच्छे सदस्य के तौर पर वहां जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सार्क का जिक्र करते हुए कहा कि यह संगठन फिलहाल आगे नहीं बढ़ रहा है। हमने सालों से इसकी कोई बैठक नहीं की है। इसका सिर्फ एक कारण है और वह यह है कि संगठन का एक सदस्य दूसरे पर आतंकी हमले कर रहा है।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो सार्क आगे नहीं बढ़ सकता। S Jayshankar On Pakistan

एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद एक ऐसा मुद्दा है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम सार्क को आगे नहीं बढ़ा सकते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि क्षेत्रीय गतिविधियां बंद हो गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5-6 सालों में हमने क्षेत्रीय समन्वय और उसमें भारत की भागीदारी देखी है।

मध्य पूर्व चिंता का विषय है, इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। S Jayshankar On Pakistan

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मध्य पूर्व एक अवसर नहीं, बल्कि गहरी चिंता का विषय बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में संघर्ष बढ़ रहा है, और इसका असर सिर्फ वहां ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले एक आतंकवादी हमला देखा, और फिर उसका जवाब भी। उसके बाद गाजा में जो कुछ हुआ, वह सबके सामने है। अब यह स्थिति लेबनान में, इजरायल और ईरान के बीच भी देखने को मिल रही है।

जयशंकर ने यह भी कहा कि चाहे यूक्रेन का संघर्ष हो या मध्य पूर्व और पश्चिम एशिया का, ये सभी अस्थिरता के बड़े कारक और चिंता के गंभीर कारण हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इन संघर्षों का वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर साधा निशाना । S Jayshankar On Pakistan

विशेषज्ञों के अनुसार भारत पाकिस्तान से सीधे संवाद करने को लेकर बहुत उत्सुक नहीं है, जिसका मुख्य कारण पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने वाली नीतियां हैं। ऐसे में इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में कोई खास प्रगति की उम्मीद नहीं है। हालांकि भारत नहीं चाहता कि दुनिया को यह संदेश जाए कि वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) जैसे सहयोगी मंच की तुलना में अपने द्विपक्षीय संबंधों में कठिनाइयों को अधिक महत्व देता है। यही वजह है कि एक तरफ विदेश मंत्री जयशंकर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर बरस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं।

read Also : http://Haryana Exit Poll: कांग्रेस को हरियाणा में मिलेगी बड़ी बढ़त ? कौन होगा सीएम फेस? जानें भूपेंद्र हुड्डा की भविष्यवाणी।

Exit mobile version