Jaisalmer Old Man Viral Video News In Hindi | जैसलमेर, राजस्थान में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के तनोट क्षेत्र में एक विदेशी महिला, जो पर्यटक के रूप में आई थी, ने कथित तौर पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh के इन 5 शहरों में होगा India Pakistan War Mock Drill
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना तनोट माता मंदिर के पास हुई, यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। विदेशी महिला ने बुजुर्ग को बहला-फुसलाकर वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। स्थानीय लोगों ने इस हरकत को क्षेत्र की संस्कृति और सम्मान के खिलाफ बताया है।
यह भी पढ़ें: MP Board 10th-12th में Fail हुए Students को Pass होने का मिलेगा Second Chance
Jaisalmer Viral Video | जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा आमजन से अपील की गई हैं;
”सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर अनावश्य वीडिया वायरल नहीं करें फिर भी यदि किसी के द्वारा उक्त वीडियो वायरल करने की जानकारी प्रकाश में आने पर जिला पुलिस को सूचित करें। सोशल मीडिया पर जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा निगरानी रखी जा रही हैं वीडियो वायरल करने बाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसलिए सोशल मीडिया पर अनावश्यक वीडियो, तथ्यहीन एवं भडकाउ पोस्ट अपलोड करने से बचे”