Jaipur Fire News : राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाईवे पर आज कैमिकल से भरा टैंकर ट्रक से टकरा गया। टैंकर जैसे ही ट्रक से टकराया भयानक विस्फोट हो गया। एक सेकेंड के अंदर ही आग का टांडव शुरू हो गया। इस विस्फोट में कई लोग जिंदा जल गए। इस दर्दनाक हादसे ने साल 2009 में जयपुर से 15 किमी दूर हुए इंडिय ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो के हादसे की याद दिला दी। जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए थे और आग ने विकराल रूप धरकर चारों तरफ तबाही मचा दी थी।
कैमिकल टैंकर में भयानक विस्फोट | Jaipur Fire News
शुक्रवार को जयुपर-अजमेर हाईवे के पास भांकरोटा इलाके में 15 साल पहले की घटना की पुनरावृत्ति देखने को मिली। हाईवे से गुजर रहे ट्रक से कैमिकल से भरा टैंकर टकरा गया, जिससे भयंकर विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कई लोग जिंदा जल गए और कई लोग बुरी तरह जलने से घायल हो गए हैं। आग के तांडव में दूर खड़े 40 वाहन भी जल गए। सड़क पर खड़े ट्रकों में क्या था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। इसलिए कुछ बचें ट्रकों को खोलकर देखा गया तो उनमें माचिस भरी हुई मिली।
कई लोग जिंदा जले, 7 की पुष्टि
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कैमिकल विस्फोट में कुल सात लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि अभी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विस्फोटक हादसे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग जख्मी हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के दौरान कई किलोमीटर दूर तक चारों तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी। आग की तस्वीरें करीब 200 मीटर की दूरी से ली गई हैं।
घायलों का चल रहा इलाज | Jaipur Chemical Tanker blast
इस भीषण हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शोक व्यक्त किया। अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत हो गई है और घायलों का उपचार कराने के लिए काम किया जा रहा है।
2009 में ऑयल डिपो में हुआ था ब्लास्ट
जयपुर में साल 2009 में 29 अक्टूबर को एक ऐसी ही घटना हुई थी। आज से ठीक 15 साल पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ था। उस समय आग तीन किलोमीटर दूर बसी रिहायशी और औद्योगिक इलाके में पहुंच गई थी। जिसमें
15 साल पहले ऑयल डिपो में हुआ था विस्फोट
जयपुर के पास ऐसी ही एक घटना 15 साल पहले 29 अक्टबूर को साल 2009 में हुई थी। हादसा जयपुर से 15 किमी दूर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में हुआ था जहां भीषण आग लगने से तीन किलोमीटर तक के रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुआ। आग की लपटों से चारों तरफ धुंए का गुबार फैल गया था। इस हादसे में ग्यारह लोगों की मौत हुई थी। आग इतनी विकराल थी कि 11 दिन बाद आग बुझाई जा सकी थी। दूर बने मकानों में भी लोगों को कंपन महसूस हो रही थी। तब लोगों ने अपने मकानों को खाली कर दिया था।