Jaipur Choumu Violence : मस्जिद के बाहर रखें पत्थरों से क्यों भड़की हिंसा, 75 पत्थरबाज़ गिरफ्तार 

Police action and security deployment after violence in Chomu near Jaipur

Jaipur Choumu Violence : राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं में मस्जिद की रेलिंग बनाने को लेकर हुआ विवाद हिंसक हो गया है। दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ने के बाद पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें कम से कम छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। अभी तक करीब 75 लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं।

जयपुर के चौमूं में हिंसा क्यों भड़की? 

जयपुर के चौमूं में मस्जिद की रेलिंग बनाने को लेकर विवाद की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय लोगों ने मस्जिद की रेलिंग बनाने का कार्य शुरू किया। कुछ समुदाय के सदस्यों का मानना था कि इस निर्माण से इलाके में शांति और सौहार्द्र बिगड़ सकता है, जबकि अन्य इसे अपनी धार्मिक आस्था से जोड़कर विरोध करने लगे। विरोध के कारण दोनों पक्षों के बीच बहस और तीखी नोक-झोंक हुई, जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि इस हिंसक घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। 

मस्जिद के बाहर रखें पत्थरों को हटाने पर हुई हिंसा 

वेस्ट जयपुर के डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि चौमूं की कलंदरी मस्जिद के बाहर लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार-शुक्रवार की रात को मस्जिद के बाहर रखे पत्थरों और अस्थायी ढांचों को हटाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गई। शुक्रवार को पूरे दिन इलाके में तनाव बना रहा।

27 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी

जयपुर पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद चौमूं बस स्टैंड और आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। मौके पर स्पेशल ऑपरेशन कमिश्नर राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार और कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर हालात पर नजर रख रहे हैं। साथ ही, शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं। चौमूं क्षेत्र में 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

हिंसा में शामिल 75 आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी तरह की अफवाह या कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अब तक 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही सोशल मीडिया और वॉट्सऐप प्रोफाइल की भी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े : BJP Ministers Replaced 2026 : नए साल में भाजपा से 6 मंत्री होने बाहर, जानिए वजह

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *