Jailer 2 Teaser : मकर संक्रांति पर सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। ‘जेलर 2’ का टीजर जारी कर फ़िल्म के निर्माताओं ने रजनीकांत के फैंस को खुश कर दिया है। यह फ़िल्म जेलर का सीक्वल है। जेलर की सफलता के बाद निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने की घोषणा की है। जेलर 2 के टीजर में साउथ सिनेमा के आइकॉन एक्टर रजनीकांत ने टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में वापसी की है।
फ़िल्म ‘जेलर 2’ का टीज़र रिलीज | Jailer 2 Teaser released
आज मकर संक्रांति पर आज मंगलवार को सन पिक्चर्स ने फ़िल्म ‘जेलर 2’ टीजर रिलीज कर दिया है। अभिनेता रजनीकांत के एक्शन से भरपूर फ़िल्म ‘जेलर 2’ पहले पार्ट का सीक्वल है। यह टीजर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फैंस रजनीकांत को देखकर खुश हो रहें हैं। लोग फ़िल्म के टीजर की खुलकर तारीफ कर रहें हैं।
टीजर में बंदूक लिए दिखे रजनीकांत
फ़िल्म के टीजर में अनिरुद्ध रविचंदर और निर्देशक नेल्सन आराम करते हुए एक नई स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। उनके आराम के पलों में कुछ लोगों को गोली लगने या कुल्हाड़ी से मारे जाने से बाधा उत्पन्न हुई। धीरे-धीरे, रजनीकांत एक हाथ में बंदूक लेकर फ्रेम में प्रवेश करते हैं, और यह पता चलता है कि वह रक्तपात के पीछे है। टीज़र सुपरस्टार द्वारा अपने दुश्मनों पर बम विस्फोट करने और टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में अपने शासन की पुष्टि करने के साथ समाप्त होता है।
निर्देशक ने रजनीकांत को कहा धन्यवाद | Rajnikant back
फ़िल्म ‘जेलर’ के निर्देशक नेल्सन ने सोशल मीडिया के एक्स अकॉउंट पर एक पोस्ट कर रजनीकांत का धन्यवाद किया। नेल्सन ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “एकमात्र सुपरस्टार थलाइवर रजनीकांत सर और मेरे पसंदीदा सन पिक्चर्स कलानिथिमारन सर और मेरे सबसे प्यारे दोस्त अनिरुद्ध ऑफिशियल के साथ अपनी अगली फिल्म जेलर 2 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है और मेरी टीम के विजय कार्तिक निर्मलकट्स किरण डॉ पल्लवी सिंह चेतन काबिलंचेलिया सुरेन को धन्यवाद।”
‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल | Jailer 2 Teaser
फ़िल्म जेलर साल 2023 में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म ने बड़ी सफलता हासिल की थी। नेल्सन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके साथ विनायकन, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मिरना मेनन, योगी बाबू और सुनील सहायक ने अहम किरदार निभाया था। इसके साथ ही मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने फ़िल्म में अतिथि की भूमिकाएँ निभाई थी। इस फ़िल्म ने भारतीय सिनेमा में ₹ 348.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड ₹ 604.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Also Read : Naga Sadhu Mahakumbh : महाकुम्भ के बाद कहाँ जाते हैं नागा साधु, प्रसाद में भस्म देते हैं अघोरी बाबा