Jaideep Ahlawat Father Death: दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत को पितृशोक , घर में पसरा मातम!

Jaideep Ahlawat Father Death: जयदीप अहलावत की सीरीज ‘पाताल लोक 2’ पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है, जो 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, शो की रिलीज से कुछ दिन पहले ही इसके लीड एक्टर जयदीप अहलावत के घर मातम पसर गया है। एक्टर के पिता का निधन हो गया है। उनकी टीम ने मुश्किल वक्त में एक बयान जारी कर फैंस और मीडिया से निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है।

अहलावत के पिता एक शिक्षक थे | Jaideep Ahlawat Father Death

जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके माता-पिता शिक्षक थे। मीडिया और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पाताल लोक’ स्टार जयदीप अहलावत के पिता का मंगलवार यानी 14 जनवरी को निधन हो गया, जिसके चलते एक्टर को इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ रहने के लिए दिल्ली आना पड़ा। एक्टर को जब दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया तो वह किसी फोन कॉल पर व्यस्त नजर आए।

फिल्में देखने के शौकीन थे,अहलावत के पिता।

आपको बता दें कि हाल ही में जयदीप को मीडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा था। तो वहीं पिता को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। अपने पसंदीदा स्टार को इस तरह देखकर फैंस काफी परेशान हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में जयदीप ने बताया था कि उनके पिता को फिल्में देखना बहुत पसंद था। जयदीप ने बताया था, ‘वो गुरु दत्त की फिल्में लाते थे। और घर पर वीडियो कैसेट प्लेयर चलाकर प्यासा और देवदास जैसी फिल्में देखते थे। हम उन दिनों धर्मेंद्र की फिल्में भी खूब देखते थे।

पिता ने हमेशा किया जयदीप को सपोर्ट। Jaideep Ahlawat Father Death

जयदीप अहलावत ने पहले बताया था कि उनके माता-पिता रिटायर हो चुके हैं. वो टीचर थे। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उनके पिता ने उनका काफी सपोर्ट किया ताकि वो एक्टिंग में अपना करियर बना सकें। जब उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि वो FTII में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनके पिता ने उनके इस फैसले का समर्थन किया। एक्टर के पिता ने उस वक्त कहा था, ‘अगर वो फेल हो गए तो खेती करेंगे।

फिल्म ‘खट्टा मीठा’ से अहलावत ने किया था डेब्यू।

आपको शायद ही यह बात पता होगी कि पढ़ाई के दौरान जयदीप अहलावत ने पंजाब और हरियाणा में थिएटर में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए 2008 में मुंबई चले गए। जयदीप ने 2010 में प्रियदर्शन की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में एक नकारात्मक भूमिका से हिंदी फिल्म जगत में अपनी शुरुआत की। वह उसी साल अजय देवगन के साथ आक्रोश में भी नज़र आए। अभिनेता के करियर में महत्वपूर्ण मोड़ 2012 में आया, जब उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में शाहिद खान की भूमिका निभाई।

Read Also : Jailer 2 Teaser : रजनीकांत की ‘जेलर 2’ का टीजर रिलीज , टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में वापसी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *