Site icon SHABD SANCHI

उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष।

dhankhar news

dhankhar news

Parliament Winter Session News: संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा। जिन नियमों के तहत मुद्दों को रिजेक्ट कर दिया गया, उस पर हमें बोलने से रोकते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों को बोलने का पूरा अधिकार दे रखे हैं.

Adani Issue Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के दसवें दिन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. विपक्ष के 70 सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत करने की बात कही है. सूत्रों अनुसार ‘अगस्त में ही विपक्षी दलों ने आवश्यक हस्ताक्षर जुटा लिए थे, लेकिन उन्होंने धनकड़ को एक मौका देने का निर्णय लिया था. अब विपक्ष का कहना है कि धनकड़ सदन में निष्पक्षता के साथ काम करते हैं।

संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा। जिन नियमों के तहत मुद्दों को रिजेक्ट कर दिया गया, उस पर हमें बोलने से रोकते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों को बोलने का पूरा अधिकार दे रखे हैं. मेरा आरोप है कि आज उन्होंने घोर पक्षपाती ढंग से सदन का संचालन किया है. सब जानते हैं कि मोदी सरकार ऐसा प्रयास सिर्फ अडानी को बचाने और मुद्दों को भटकाने के लिए कर रही है.

वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘उन्होंने सदन को कमजोर किया है. मैंने आजतक नहीं देखा कि प्रश्नकाल में सरकार के सारे लोग खड़े हो जाएं और जवाब न आने दें. मेरा सवाल लगा हुआ था, लेकिन मुझे सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी गई.

भाजपा ने उठाया फंडिंग का मुद्दा

शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसदों ने कांग्रेस की विदेशी फंडिंग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. राज्यसभा में नेता जे. पी. नड्डा ने फोरम ऑफ़ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक संगठन और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि यह फोरम जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करना चाहता है और इसे राजीव गाँधी फाउंडेशन से आर्थिक मदद मिलती है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा अडानी मामले से ध्यान भटकाना चाहती है. इसीलिए कांग्रेस पर विदेश फंडिंग का आरोप लगा रही है. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेताओं ने धनखड़ पर भाजपा के पक्ष में पक्षपात करने का आरोप लगाया।

Exit mobile version