Site icon SHABD SANCHI

JAGDEEP DHANKHAD : संघ की आलोचना संविधान के खिलाफ

JAGDEEP DHANKHAD

JAGDEEP DHANKHAD

JAGDEEP DHANKHAD, Rajya Sabha News, RSS News: संघ की आलोचना संविधान के खिलाफ इन दिनों देश की राजनीति में RSS को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बुधवार को राज्यसभा में भी ऐसी ही चर्चा हुई। जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS पर सवाल उठे तो खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ JAGDEEP DHANKHAD ने जवाब दिया। सदन में उन्होंने जो कहा उसके बाद सभी सांसद उनकी बातें सुनते रहे।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद लाल जी सुमन LAAL JI SUMAN ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान NTA पर बात करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर टिप्पणी की। उनकी टिप्पणी रिकॉर्ड नहीं की गई। उनकी टिप्पणी के बाद माहौल थोड़ा गरमा गया। इसके बाद खुद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ JAGDEEP DHANKHAD ने उनका जवाब दिया। अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, “आरएसएस राष्ट्रीय कल्याण, हमारी संस्कृति में योगदान दे रहा है। इस पर सभी को गर्व होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विश्वसनीयता बेदाग है। आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो सर्वोच्च क्रम का वैश्विक थिंक टैंक है। संघ में ऐसे लोग शामिल हैं जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Also read: अब RSS में शामिल हो सकते है सरकारी कर्मचारी: मोदी सरकार ने पलटा 58 साल पुराना आदेश

संघ को देश की विकास यात्रा में भाग लेने का पूरा अधिकार है।

जगदीप धनखड़ JAGDEEP DHANKHAD ने कहा कि मैं आपको किसी भी ऐसे संगठन को अलग नहीं करने दूंगा जो राष्ट्र की सेवा कर रहा हो। संविधान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को राष्ट्रीय विकास में योगदान देने का पूरा अधिकार है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एक ऐसा संगठन है जिसे इस राष्ट्र की विकास यात्रा में भाग लेने का पूरा संवैधानिक अधिकार है।

मल्लिकार्जुन खड़गे MALLIKARJUN KHARGE की टिप्पणी पर आपत्ति

वहीं, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे MALLIKARJUN KHARGE ने जगदीप धनखड़ JAGDEEP DHANKHAD की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब तक किसी सांसद ने संसदीय कार्यवाही के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, तब तक अध्यक्ष किसी भी सदस्य पर आपत्ति नहीं कर सकते। खड़गे के सवाल का जवाब देते हुए सभापति (SPEAKER) ने कहा, “मैं मानता हूं कि उल्लंघन होने पर मैं हस्तक्षेप कर सकता हूं लेकिन यहां सांसद भारत के संविधान के खिलाफ बोल रहे हैं… मैं संगठन को अलग-थलग नहीं होने दूंगा, यह संविधान का उल्लंघन है।”

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version