Site icon SHABD SANCHI

Jagannath Yatra Accident : कोलकाता में तीर्थयात्रियों की बस पलटी, एक की मौत व 10 घायल

Jagannath Yatra Accident : जगन्नाथपुरी यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों का समूह बुधवार सुबह करीब चार बजे पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सड़क हादसे का शिकार हो गया। तीर्थयात्रियों से भरी बस के पलट जाने से उतरौला तहसील के ग्राम कटरा निवासी 45 वर्षीय रामदेव मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 10 अन्य तीर्थयात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस 

जानकारी के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित होकर कोलकाता के हुगली जिले के गुराप थाने के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना बड़ा था कि मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। कोलकाता पुलिस भी तुरंत पहुंची और राहत और इलाज का काम शुरू किया। इस हादसे में घायल तीर्थयात्रियों में ग्राम बरायल के धनीराम प्रजापति का दाहिना पैर कट गया है।

हादसे में 10 लोग घायल हुए 

बता दे कि हादसे के दौरान बस में कुल 56 तीर्थयात्री बैठे थे। इसमें 32 यात्री बलरामपुर जिले के हैं। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाकी यात्रियों को चोट नहीं आई है।

घायल यात्रियों को सूची 

इस हादसे में घायल इटवा की कमला, छोटका उर्फ लीलावती, केराडीह के शिवनरेश शुक्ल, दवरिया मैनहा के केशरीनंदन मिश्र और उनकी पत्नी ऊषा मिश्रा, मगईपुर की बिच्ची देवी, राम सुवारथ, धौरहरा के जगदीश और उनकी पत्नी बच्ची देवी घायल हैं।

बस के अंदर फंसे लोगों को आई गंभीर चोटें 

तीर्थयात्रियों ने बताया कि बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे बस के अंदर रहने वाले लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं, बाकी को हल्की चोटें लगी हैं। ये हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। तीर्थंयात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई जिससे बस की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़े : Narendra Modi Birthday : ईमानदार साहेब के कपड़े धोते थे पीएम मोदी, फिर उस शख्स ने कराई थी RSS में एंट्री

Exit mobile version