Site icon SHABD SANCHI

Jagannath Temple inaguration: जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज का हुआ उद्घाटन हुआ

Jagannath Temple inaguration

Jagannath Temple inaguration

Jagannath Temple inaguration: देश के चार धामों में से एक 12वीं सदी में बने ओडिशा के पुरी जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर का काम पुरा हो चुका है. ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने आज मंदिर के गजपति दिव्यसिंह देव के साथ इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में ओडिशा सरकार ने भारत और नेपाल के एक हजार मंदिरों को निमंत्रण भेजा था. साथ ही चारों शंकराचार्य , चारों पवित्र धाम और चार अन्य छोटे धामों को भी निमंत्रण भेजा था. इस कार्यक्रम के लिए मंदिर प्रशासन ने नेपाल के राजा को भी आमंत्रित किया था.

मंदिर से लगी बाहरी दिवार के चारों तरफ 75 मीटर चौड़ा गलियारा बनाया गया है. मंदिरों के चारों ओर श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा पथ का निर्माण किया गया है. यहाँ से श्रद्धालु सीधे दर्शन कर सकेंगे।

साल 2019 के दिसंबर में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत बने इस रिसेप्शन सेंटर में 6 हजार भक्त एक साथ खड़े हो सकेंगे। यहाँ 4 हजार परिवार के लिए सामान रखने के लिए लॉकर रूम बनाया गया है,शेल्टर पवेलियन,मल्टीलेवल कार पार्किंग,पुलिस और फायर बिग्रेड और इमरजेंसी के लिए सुविधा बनाई गई है.

इसके उद्घाटन से दो दिन पहले ही यहाँ महायज्ञ शुरू किया गया था. आज पूर्णाहुति के साथ इसे विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. 800 करोड़ रूपए में बनाये गए इस प्रोजेक्ट का मकसद 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर को वर्ल्ड शामिल करवाना है.

Exit mobile version