Jagan Mohan reddy with Gautam Adani : अडानी मामले में बुरे फंसे जगन मोहन रेड्डी, CM नायडू बोले- ‘हम करेंगे कार्रवाई’

Jagan Mohan reddy with Gautam Adani : अडानी मामले को लेकर आंध्र प्रदेश में सियासी हलचल मची हुई है। अडानी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता जगन मोहन रेड्डी का नाम जुड़ने के बाद भी आंध्र प्रदेश सरकार ने चुप्पी साध रखी थी। आज विधानसभा में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे ने ब्रांड आंध्र प्रदेश की छवि को धूमिल कर दिया है। 

सीएम नायडू ने कहा, “आज जो मुद्दा सामने आया है, उसने सार्वजनिक मंच पर ब्रांड आंध्र प्रदेश को बुरी तरह से धूमिल कर दिया है। मुझे बहुत दुख हुआ।”

अडानी मामले में फंसे जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan reddy with Gautam Adani)

अमेरिकी न्याय विभाग ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी कंपनी अडानी ग्रुप के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप लगाया। अमेरिकी कोर्ट ने इस मामले में गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है। जिसके बाद इस मामले में खुलासा हुआ कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता जगन मोहन रेड्डी और कुछ अधिकारियों को अडानी ने लगभग 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। अमेरिकी रिपोर्ट में बताया गया कि यह रिश्वत गौतम अडानी द्वारा भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए दी गई थी।

सीएम नायडू ने कहा- ‘हम करेंगे कार्रवाई’

अब इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा, “अभी और तथ्य सामने आने बाकी हैं। सरकार भी इस बात पर विचार कर रही है कि क्या कदम उठाए जाएं, क्योंकि तथ्य सामने आ रहे हैं। हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हमें क्या निर्णय लेने की आवश्यकता है और उसके अनुसार आप सभी को सूचित करेंगे। किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी जनता के प्रति होती है। अगर कोई गलत काम करता है, तो हमें उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, तभी दूसरे लोग ऐसी गलती नहीं करेंगे। आप सभी ने देखा होगा कि मामले से संबंधित सभी दस्तावेज सार्वजनिक मंच पर उपलब्ध हैं और हम सभी ने इसे देखा है। चार्जशीट रिपोर्ट देखी है। मैं विधानसभा को यह बताना चाहता हूं कि हम स्थिति का जायजा लेंगे, देखेंगे कि क्या करने की जरूरत है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

साल 2021 में अडानी ने की थी रेड्डी से मुलाकात (Jagan Mohan reddy with Gautam Adani)

दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका की लीगल एजेंसी यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की रिपोर्ट में अडानी के घोटाले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का नाम भी जुड़ा है। एसईसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 2021 में उद्योगपति गौतम अडानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस मीटिंग में अडानी ने जगन मोहन रेड्डी को 1,750 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। यह रिश्वत सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए ऑफर की गई थी। जिसमें आंध्र प्रदेश के एक अधिकारी को 1,750 करोड़ रुपये दिए जाने थे। 

आंध्र प्रदेश ने मंहगे दाम में खरीदा था सौर ऊर्जा

आंध्र प्रदेश और अडानी ग्रुप के बीच यह सौदा तब तय हुआ था जब ऊंची कीमतों की वजह से SECI को सौर ऊर्जा खरीदने के लिए खरीदार नहीं मिल पा रहे थे। इसके बाद अडानी और एज़्योर ने आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश रची थी। कुछ दिनों के बाद ही गौतम अडानी और जगन मोहन रेड्डी ने बैठक की थी, जिसमें आंध्र प्रदेश SECI से सात गीगावाट बिजली खरीदने के लिए सहमत हो गया था। यह सौर ऊर्जा की सबसे कीमत थी।

Also Read : PM Modi Guyana visit : ‘जब पीएम नहीं बना था, जिज्ञासा लेकर गुयाना आया था’ भावुक हुए मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *