Rajasthan Politics : Jagadguru Rambhadracharya ने कथा के दौरान किया बड़ा खुलासा, CM Bhajanlal Sharma से मांगी गुरुदक्षिणा

Rajasthan Politics Brahmin CM in Rajasthan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में बालाजी गौशाला संस्थान सालासर के तत्वावधान में विद्याधर नगर स्टेडियम में श्री राम कथा का दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस श्री राम कथा का नेतृत्व भारत के प्रसिद्ध संत गुरु रामभद्राचार्य कर रहे हैं। शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा श्री राम कथा में भाग लेने के लिए पहुंचे थे वहां पहुंचकर गुरु रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद लेने वह मंच पर पहुंचे तो जगद्गुरु ने उन्हें गले से लगा लिया,कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने सीएम भजनलाल के सामने चकित करने वाला खुलासा किया?

Jagadguru Rambhadracharya के कहने पर राजस्थान में बना ब्राह्मण मुख्यमंत्री।

आपको बता दें जयपुर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा चल रही हैं, कथा के दौरान जब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कथा श्रवण करने पहुंचे तो रामभद्राचार्य ने आश्चर्यचकित करने वाली बात कही उन्होंने कहा कि उनके कहने पर राजस्थान में एक ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने खुद यह दावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने किया।

आश्चर्यचकित करने वाला था भजनलाल शर्मा का नाम।

आपको बता दें कि साल 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ था इसके बाद सीएम पर पर बहुत से उम्मीदवार दावेदारी ठोक रहे थे , भजन लाल शर्मा का नाम दूर दूर तक किसी के ज़हन में नहीं था।ओर इसके बाद सभी अटकलों पर विराम लगा ओर भजन लाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया नाम सुनते ही सभी की नजरों में आश्चर्य की झलक साफ देखी जा सकती थी। 15 दिसंबर 2023 को राजस्थान के नए सीएम के तौर पर शपथ ली। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ ली।

वसुंधरा राजे की नाराजगी का भी हुआ जिक्र। Rajasthan Politics

भजनलाल शर्मा की तरह इशारा करते हुए रामभद्राचार्य ने कहा, ‘मैं भी आपके शपथ ग्रहण समारोह में आया था। जब चर्चा चल रही थी कि राजस्थान की बागडोर किसे दी जाए तो मैंने ऊपर लोगों को इशारा किया था कि इस बार राजस्थान की सत्ता किसी ब्राह्मण को दी जाए। लोगों ने कहा कि वसुंधरा नाराज होंगी। तब मैंने उनसे कहा कि चलो उनसे कहलवाते हैं। रामभद्राचार्य का ये बयान सुनकर मंच पर बैठे सीएम भजनलाल मुस्कुराने लगे। वहीं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की।

CM Bhajan Lal Sharma से गुरु दक्षिणा मांगी। Rajasthan Politics

रामभद्राचार्य ने भजन लाल शर्मा के सामने कहा कि राजस्थान वीर भूमि है। इसका विकास होना चाहिए। पहली बार यहां कोई ब्राह्मण मुख्यमंत्री बना है हम सबको यह प्रयास करना है कि राजस्थान में मोदी जी के हाथ मज़बूत हों जिससे हमारा भारत विकास पथ पर अग्रसर हो, जगद्गुरु बोले मुझे गुरुदक्षिणा के रूप में यही चाहिए कि गलता पीठ की गद्दी श्री रामानंदियों की है। कोर्ट ने भी हमारे पक्ष में अपना फैसला सुनाया है, अब भजन लाल शर्मा कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर बिल लाएं, ताकि गलताजी के ट्रस्ट को सार्वजनिक किया जा सके। इसका अध्यक्ष रामानंद सम्पदा के निर्विवाद जगतगुरु हों, हमारी गद्दी पर हमारा अधिकार हो।

इन नेताओं ने भी लिया Jagadguru Rambhadracharya से आशीर्वाद।

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी विद्याधर नगर इलाके में चल रही राम कथा में पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। इनके अलावा राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उद्योग, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने राम कथा में भाग लिया।

Read Also : http://Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र में भाजपा का चुनाव प्रचार करते दिखे’Dolly Chaiwala’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *