Jackie Shroff reaction on the flop of the film ‘Baby John’: वरुण धवन, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई। इस फिल्म में वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आए, साथ ही वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश ने भी अपने शानदार किरदारों से लोगों के दिलों में जगह बनाई। फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है। हालांकि इतनी शानदार स्टार कास्ट होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने के बाद जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर अपना रिएक्शन शेयर किया।
ये भी पढ़े: पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh के पिता को पसंद नहीं आई Aamir Khan की ये फिल्म, बताया ‘वाहियात…’
बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने के बाद जैकी श्रॉफ का रिएक्शन
फिल्म ‘बेबी जॉन’ में विलेन का किरदार निभाने वाले जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने वाकई काबिले तारीफ किरदार निभाया है। इसी बीच जैकी श्रॉफ ने फिल्म ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी से पूछा गया कि क्या किसी फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से उन पर कोई असर पड़ता है। इस पर एक्टर (Jackie Shroff) कहते हैं, ‘किसी भी एक्टर के लिए फिल्म का फ्लॉप होना मुश्किल होता है और इसका असर फिल्म के निर्माताओं पर भी पड़ता है, जो इस प्रोजेक्ट में काफी पैसा और भरोसा लगाते हैं’।
ये भी पढ़े: Ganesh Acharya ने अपने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज किया अपनी नेक्स्ट फिल्म का पोस्टर
एक्टर आगे कहते हैं, ‘यह दुखद होता है जब फिल्म में लगाया गया पैसा और भरोसा वापस नहीं मिलता। एक एक्टर के तौर पर बेशक आप चाहते हैं कि आपकी परफॉर्मेंस को पसंद किया जाए लेकिन आप यह भी चाहते हैं कि यह अच्छा चले’। जैकी (Jackie Shroff) आगे कहते हैं, ‘यह दुखद है लेकिन अपने लिए नहीं बल्कि निर्माताओं के लिए। आप अपना काम ईमानदारी से करते हैं, लेकिन आपको उन लोगों के बारे में भी सोचना होता है जिन्होंने पैसा लगाया है’।
फिल्म ने किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें कि, फिल्म ‘बेबी जॉन’ के मेकर्स ने पहले खुलासा किया था कि इस फिल्म की कहानी एक्टर विजय की हिट फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है, लेकिन वरुण के किरदार और फिल्म की कहानी के हिसाब से कई सीन बदले गए। वहीं, इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान ने भी एक्शन से भरपूर कैमियो किया है। गौरतलब है कि, 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने नौ दिनों में दुनियाभर में 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक दुनियाभर में करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।