MP: जबलपुर में दुर्गा पंडाल में घुसी बस, 15 घायल, 5 की हालत गंभीर

jabalpur news

Bus Rams Into Durga Pandal: मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुर्गा अष्टमी के दिन एक दर्दनाक हादसे में 20 लोग घायल हो गए। नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस दुर्गा पंडाल में जा घुसी।

Jabalpur News: सिहोरा के गौरी तिराहे के पास अष्टमी के अवसर पर आयोजित भंडारे में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्गा पंडाल के समीप सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, तभी कटनी से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस (MP49 P 0261) अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी। हादसे से पंडाल में अफरा-तफरी मच गई, और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में 15 से 20 लोग बस की चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक नशे में था, जिसके कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। गुस्साई भीड़ ने हादसे के बाद बस पर पथराव किया। घायलों को तुरंत सिहोरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर रेफर किया गया। पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

13 लोग हुए घायल

खुशबू बंशकार (17 वर्ष), रोली सोनी (25 वर्ष), और सिपाहीलाल विश्वकर्मा, जिन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शिफ्ट किया गया। इसके अलावा ममता कोल, बंदना बर्मन, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दहिया, कोदुलाल बर्मन, सोहनलाल घायल हुए हैं। एक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी घायल हुआ है। हादसे में एक दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ।

मौके पर पहुंचा प्रशासन

हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। देर रात संभागायुक्त धनंजय सिंह और पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

घायलों को 10-10 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की गई

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती सात गंभीर घायलों के परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी से तात्कालिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन हर संभव मदद प्रदान करेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *