Jabalpur Mumbai Superfast Special Train: जबलपुर से मुंबई जाना हुआ आसान, इस तारीख से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन

Jabalpur Mumbai Superfast Special Train

Jabalpur Mumbai Superfast Special Train Time Table, Stoppage, Coach Composition | मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से जबलपुर – बांद्रा टर्मिनस जबलपुर (Jabalpur Mumbai Superfast Special Train) के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 03 जनवरी 2025 से तथा बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 04 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

Jabalpur Mumbai Superfast Special Train Stoppage

Jabalpur Mumbai Superfast Special Train ट्रेन मार्ग में नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी जं., नर्मदापुरम, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

Jabalpur Mumbai Superfast Special Train Time Table

गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस की ओर जाने वाली सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन दिनाँक 03 जनवरी 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से शाम 17:00 बजे प्रस्थान कर, 18.03 बजे नरसिंहपुर, 19.04 बजे पिपरिया, 20.30 बजे इटारसी जं., 21.05 बजे नर्मदापुरम, 22.25 बजे भोपाल, 23.00 बजे संत हिरदाराम नगर, अगले दिन शनिवार को 01.40 बजे उज्जैन, 03.50 बजे रतलाम, 08.00 बजे वड़ोदरा, 10.17 बजे सूरत, 11.34 बजे वापी, 13.07 बजे बोरीवली एवं 14.10 बजे अपने गंतव्य बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

Mumbai Jabalpur Superfast Special Train Time Table

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन दिनाँक 04 जनवरी 2025 से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 17.15 बजे प्रस्थान कर, 17.45 बजे बोरीवली, 19.47 बजे वापी, 21.13 बजे सूरत, 22.58 बजे वड़ोदरा, अगले दिन रविवार को सुबह 03.18 बजे रतलाम, 05.20 बजे उज्जैन, 08.35 बजे संत हिरदाराम नगर, 09.00 बजे भोपाल, 10.15 बजे नर्मदापुरम, 11.10 बजे इटारसी, 12.25 बजे पिपरिया, 13.30 बजे नरसिंहपुर एवं 15.10 बजे अपने गंतव्य जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

Jabalpur Mumbai Superfast Special Train Coach Composition

इस गाड़ी में 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 06 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *