Site icon SHABD SANCHI

एमपी को रेलवे की सौगात! मुंबई-पुणे जाना हुई आसान

Jabalpur Mumbai Special Train

Jabalpur Mumbai Special Train

Jabalpur Mumbai Special Train | मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे ने सौगात दी है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) से प्रारंभ टर्मिनेट होने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को आगामी आदेश तक विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं।

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन | Jabalpur Bandra Terminus Weekly Special Train

ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 03.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य स्टेशन बांद्रा टर्मिनस की ओर चलेगी। ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 04.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गंतव्य की ओर चलेगी।

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 06 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे।

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन | Rani Kamlapati Agartala Weekly Special Train

ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति अगरतला साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 02.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से गंतव्य की ओर चलेगी। ट्रेन संख्या 01666 अगरतला रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 05.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन अगरतला से गंतव्य की ओर चलेगी।

यह भी पढ़ें: वो हिन्दू मंदिर जिन्हे आक्रांताओं ने तोड़ डाला

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 05 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे।

जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन | Jabalpur Pune Weekly Special Train

ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 05.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी। ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 06.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।

जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजीशन– इस गाड़ी में 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 05 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 08 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित 17 कोच रहेंगे।

जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर- कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 03.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी। ट्रेन संख्या 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 06.01.2024 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।

जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 06 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें: 15 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया नारियल तेल पर फैसला

Exit mobile version