MP को रेलवे की सौगात! 10 एवं 15 नवम्बर को Nizamuddin से Jabalpur चलेगी Special Train

MP Railways News, Jabalpur Hazrat Nizamuddin Special Train

MP Railways News, Jabalpur Hazrat Nizamuddin Special Train | मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। छठ पूजा के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर से गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर (Jabalpur-Hazrat Nizamuddin) के मध्य दो फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच होंगे।

रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर (Train No. 02181/02182 Jabalpur-Hazrat Nizamuddin-Jabalpur) के मध्य स्पेशल एक ट्रिप दिनांक 9 एवं 14 नवंबर 2024 को जबलपुर से और दिनाँक 10 एवं 15 नवम्बर 2024 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी।

गाड़ी से 02181 जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 20:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 02182 हज़रत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

Jabalpur Hazrat Nizamuddin Special Train | गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *