Site icon SHABD SANCHI

जबलपुर: फर्जी एवं कूटरचित तरीके से शासकीय अभिलेख तैयार किए जाने पर FIR दर्ज

Jabalpur MP News

Jabalpur MP News

Jabalpur MP News: अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी गोरखपुर ने जानकारी दी है कि नगर निगम क्षेत्र कछपुरा के उर्मिला शर्मा, नेहा चकवर्ती, सोहिल यादव, प्रियंका बेन, रूकमणी पटेल, किरण वर्मन, रिया केवट के बीपीएल कार्ड की जांच किए जाने पर प्रकरण संज्ञान में आया।

इस संबंध में नायब तहसीलदार गोरखपुर एवं श्री प्रभात परौहा पटवारी गोरखपुर का समिति का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें: Influx Healthtech IPO को लेकर जानें सब कुछ

समिति के द्वारा जांच उपरांत अपने अभिमत में सरिता कोष्टा (पीहू कोष्टा) सही नाम पार्वती कोष्टा द्वारा आवेदकों से अवैध तरीके से राशि प्राप्त कर फर्जी एवं कूटरचित तरीके से अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी के हस्ताक्षर किये जाकर फर्जी बी.पी.एल कॉर्ड का आदेश आवेदकों को प्रदाय पाए जाने का प्रकरण सामने आया।

यह भी पढ़ें: मानसून में कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके : विदाउट सनलाइट कपड़े सुखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

फर्जी एवं कूटरचित तरीके से शासकीय अभिलेख तैयार किए जाने एवं धोखाधड़ी किए जाने के कारण थाना गोरखपुर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 318 (4), 338, 336(3), 340 (2) प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Exit mobile version