Site icon SHABD SANCHI

MP: जबलपुर कलेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर ठगे 25 हजार

JABALPUR

JABALPUR

Jabalpur collector’s Facebook ID hacked: आरोपी ने कलेक्टर के रिश्तेदार से कहा कि मैं कलेक्टर दीपक सक्सेना बोल रहा हूं, पहचान गए होंगे मुझे आप. मुझे अचानक 25 हजार रुपए की जरूरत पड़ गई है, क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? इतना सुनने के बाद तुरंत ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना बनकर एक नंबर से मैसेज कर रहे व्यक्ति के खाते में 25 हजार रुपए यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर दिए गए.

Jabalpur collector’s Facebook ID hacked: देश में हैकिंग से अभी तक आम आदमी परेशान होता रहा. लेकिन अब देश के सरकारी कर्मचारी और नेता भी इससे अछूते नहीं रहे. ऐसा ही एक मामला जबलपुर से आया है, जहां कलेक्टर दीपक सक्सेना की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। इतना ही नहीं उनकी आईडी हैक करने के बाद आरोपी ने उनके नाम पर उन्हीं के रिश्तेदार से 25 हजार रुपए भी ठग लिए.

आरोपी ने कलेक्टर के रिश्तेदार से कहा कि मैं कलेक्टर दीपक सक्सेना बोल रहा हूं, पहचान गए होंगे मुझे आप. मुझे अचानक 25 हजार रुपए की जरूरत पड़ गई है, क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? इतना सुनने के बाद तुरंत ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना बनकर एक नंबर से मैसेज कर रहे व्यक्ति के खाते में 25 हजार रुपए यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर दिए गए. बाद में जब कलेक्टर दीपक सक्सेना को यह जानकारी मिली तो वह हैरान हो गए उन्होंने तुरंत ही साइबर सेल को लिखित में शिकायत भेजी साथ ही अलर्ट भी जारी किया।

बताया गया कि ठग ने साइबर फ्रॉड करते हुए व्हाट्सएप के जरिए कलेक्टर दीपक सक्सेना की फोटो लगाई और फिर रिश्तेदार को मैसेज किया जिससे उनके रिश्तेदार झांसे में आ गए और 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. साइबर ठग ने बाकायदा कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की डीपी लगाकर उसमें एक नंबर भी इंगित कर रखा था. कलेक्टर दीपक सक्सेना के रिश्तेदार ने एक पल के लिए यह भी नहीं सोचा कि आखिरकार कलेक्टर को 25 हजार रुपए की जरूरत क्यों पड़ गई है. कलेक्टर की शिकायत के बाद अब साइबर सेल की टीम फर्जी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना से पहले एक लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से भी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया था. जिसकी जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। इधर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को भी साइबर फ्रॉड ने निशाने पर लिया और उनके नाम पर रिश्तेदार से ठगी की गई. फिलहाल साइबर सेल की टीम साइबर ठग की तलाश में जुटी हुई है.

Exit mobile version