Jabalpur Ayodhya Special Weekly Special Train | मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। भारतीय रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।
इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अयोध्या कैंट-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है।
Jabalpur Ayodhya Special Train Time Table
स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर से अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 19:40 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 20:10 बजे, कटनी 21:20 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:50 बजे पहुँचकर अगले दिन मध्य रात्रि प्रयागराज छिवकी 02:30 बजे और सुबह 11:00 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01702 अयोध्या कैंट से जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 13, 20 एवं 27 मार्च 2025 को अयोध्या कैंट स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी रात 21:20 बजे पहुँचकर, अगले दिन मध्य रात्रि 01:10 बजे सतना, मैहर 01:35 बजे, कटनी 02:45 बजे, सिहोरा रोड 03:30 बजे और भोर 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
Jabalpur Ayodhya Special Train Coach Composition
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
Jabalpur Ayodhya Special Train Halt
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन एवं अयोध्या धाम स्टेशनों पर रुकेगी।