Site icon SHABD SANCHI

MP: भारत घूमने आई इटली की टूरिस्ट एमपी में हुई ठगी का शिकार

Alija

Alija

हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एलिजा इटली से अपने दोस्त के साथ भारत घूमने आईं हैं. 28 अप्रैल को वे आगरा से ग्वालियर होते हुए खजुराहो जा रही थीं. उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी में ग्वालियर के पास उनकी मुलाकात एक युवक से हुई

भारत घूमने आई इटली की टूरिस्ट से फ्रॉड हुआ है. ग्वालियर के युवक ने ट्रेन में उससे दोस्ती की। खजुराहो में 100 यूरो लेकर भाग गया. यह रकम उन्होंने इंडियन करंसी लेने के लिए एक्सचेंज के लिए दिए थे. भारतीय करंसी में यह लगभग 9000 रुपए होते हैं. यह घटना 28 अप्रैल की है. एलिजा 30 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब उन्हें किसी की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. एलिजा ने पुलिस में शिकायत नहीं की.

हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एलिजा इटली से अपने दोस्त के साथ भारत घूमने आईं हैं. 28 अप्रैल को वे आगरा से ग्वालियर होते हुए खजुराहो जा रही थीं. उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी में ग्वालियर के पास उनकी मुलाकात एक युवक से हुई. युवक अपना नाम राघव शर्मा बताया। यह भी बताया कि वह ग्वालियर का रहने वाला है.

काफी पिलाकर भरोसा लूटा

एलिजा ने बताया कि राघव रुद्राक्ष की माला पहने हुए था. सफर के बीच उसने उन्हें पानी की बोतलें खरीदकर दी. कॉफी पिलाई। क्योंकि उनके पास इंडियन करंसी नहीं थी. यूरो ट्रेन में चल नहीं रहे थे. इसके बाद एलिजा उनके दोस्त और राघव भी खजुराहो पहुंचे। यहां पश्चिमी मंदिर में एलिजा ने 100 यूरो निकाले और इंडियन करंसी में बदलवाने के लिए पूछने लगीं। इनके पीछे-पीछे आए राघव ने यूरो एक्सचेंज कराने की बात कही और यूरो लेकर फरार हो गया. राघव जब 1 घंटे तक वपा नहीं आया, तो उन्हें लगा कि उनके साथ ठगी हुई है. इसी बीच राघव का नंबर भी बंद हो गया.

Exit mobile version