Site icon SHABD SANCHI

SDM को महिला से जूते के फीते बंधवाना पड़ा मंहगा

SDM SINGRAULI

SDM SINGRAULI

एमपी में सरकारी अधिकारियों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का सख्त रुख जारी है. बांधवगढ़ SDM के बाद अब सिंगरौली के चितरंगी एसडीएम पर गाज गिरी है. महिला से जूते के फीते बंधवाने का वीडियो वायरल होने के बाद SDM असवान राम चिरावन का तबादला कर दिया है.

मध्यप्रदेश में बांधवगढ़ SDM सस्पेंड होने के बाद अब सिंगरौली जिले में एक महिला से जूते के फीते बंधवाने के मामले में एसडीएम पर गाज गिर गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चितरंगी एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी. इस फोटो में चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन एक महिला से जूते के फीते बंधवाने दिख रहे हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए.

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिंगरौली जिले के एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शिकायत आने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने से नहीं चूकते। हाल ही में बांधवगढ SDM को दो लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। इसी तरह शाजापुर में ड्राइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर का तबादला कर दिया गया था. देवास में किसानों से अभद्र भाषा में करने पर महिला तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Exit mobile version