IT Stock: आज यानी शुक्रवार 2 जनवरी को सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Silver Touch Technologies Ltd.) स्टॉक 13% की तेजी के साथ ट्रेड करते हुए 1247 रुपए के लेवल को टच किया है. गौरतलब है कि, IT सॉफ्टवेयर सेक्टर में बिजनेस करने वाली सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज का स्टॉक पिछले 17 कारोबारी दिनों में 77% अधिक का रिटर्न दे चुका है. बीते 9 दिसंबर 2025 को सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज का शेयर 706 रुपए के लेवल पर था.
इस वजह से तेजी आई है
Silver Touch Technologies स्टॉक की आज की तेजी की मुख्य वजह कंपनी के स्टॉक स्प्लिट ऐलान और बोनस शेयर जारी करने की घोषणा को माना जा रहा है. जी हां यह खबर आने के बाद 2 जनवरी यानी कि आज कंपनी के एक मिलियन से अधिक शेयर लेनदेन हुआ हैं. जो कि यह दर्शाता है कि यह खबर निवेशकों के सेंटीमेंट पर प्रभाव डाला है. बीते गुरुवार को शेयर 1014 रुपए के लेवल पर मौजूद था. पिछले 1 महीने में शेयर 39% से अधिक का रिटर्न दे चुका है.
कितना बोनस शेयर मिलेगा?
स्टॉक एक्सचेंज को इन्फॉर्म करते हुए कंपनी ने बताया कि आने वाले 16 जनवरी 2026 को उनके कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग आयोजित होने वाली है. इस मीटिंग में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के सामने स्टॉक स्प्लिट और निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को पेश किया जाएगा. स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर किस अनुपात में या फिर कितना दिया जाएगा. इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
बोर्ड मीटिंग में अप्रूवल के बाद मिलेगी जानकारी
गौरतलब है कि, कंपनी ने बताया बोर्ड मीटिंग में अप्रूवल मिल जाने के बाद इसकी जानकारी दी जा सकती है. कंपनी के इस जानकारी देने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले बोर्ड मीटिंग में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के प्रस्ताव पर अपना अप्रूवल दे सकते हैं. जिस कारण से इन्वेस्टर्स का आज हौसला बुलंद हुआ है.
इंडियन नेवी के साथ हाथ मिलाया
एक और बात बताएं बीते 29 दिसंबर को कंपनी तब चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी प्रतिष्ठित IPADSV2 पहल के तहत इंडियन नेवी के लिए डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पार्टनर के तौर पर चुना गया था.
यह कंपनी देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई ग्लोबल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंसलटिंग और बिजनेस प्रोसेस सर्विस कंपनी है. कंपनी प्रमुख रूप से कॉग्निटिव कंप्यूटिंग, हाइपर ऑटोमेशन, रोबोटिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ रखती है. कंपनी भारत सहित यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा जैसी देश में अपनी मजबूत पकड़ रखती है.
स्टॉक में निवेश या खरीदारी पूर्व करें यह काम
आपको किसी भी शेयर या कहीं भी निवेश से पहले अपनी गाढ़ी कमाई को लगाने से पहले हमेशा उसकी पूरी जानकारी निकाल लेना चाहिए. जी हां अगर आप जानकारी निकालने में असमर्थ हैं तो किसी जानकारी को जानने के लिए अच्छे वित्तीय सलाहकार की भी मदद ली जा सकती है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
