Site icon SHABD SANCHI

IT Stocks में आगे आएगी तेज़ी! एक्सपर्ट इसलिए हैं बुलिश! जानें डिटेल्स

IT Stocks: Stock Market में बीते दिनों तेजी दिखी लेकिन इसी बीच अब तक की रैली में IT सेक्टर में उतनी तेज़ी नहीं आई है, जितनी उम्मीद की जा रही थी. US फेड मीट में रेट कट की घोषणा के बाद माना जा रहा था कि इंडियन IT सेक्टर में बहार आएगी, लेकिन उतनी तेज़ी देखी नहीं गई. ऐसे में ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आईटी सेक्टर में जल्द ही तेज़ी आने वाली है, जिनमें Infosys, TCS, Wipro जैसे शेयर धमाल मचा सकते हैं.

IT Sector में कंसोलिडेशन के बाद तेज़ी की संभावना

बाजार के जानकार रोहित श्रीवास्तव की मानें तो IT स्टॉक कुछ वोलेटाइल सेशन के बाद अगले फेज़ की शुरुआत से पहले एक पॉज़ है. Nifty का कंसोलिडेशन फेज़ समाप्ति के करीब है. IT में गिरावट के बाद कंसोलिडेशन फेज़ के बाद तेज़ी दिखा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने निफ्टी के लेवल पर अपनी राय दी और और बताया कि Nifty 24,400-24,500 के ऊपर बेसिंग फेज़ पूरा होता दिख रहा है. हाल के महीनों में बाजार को पांच या छह बार वहां सपोर्ट मिला है. अभी हम जो देख रहे हैं, वह 4-6 दिनों की मज़बूत तेजी के बाद बस एक छोटी सी गिरावट है.

बाजार में छोटी मोटी गिरावट आती रहेगी. ऐसा होना मार्केट रोटेशन पैटर्न का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस दौर में सेक्टरों में रोटेशन होना स्वाभाविक है. सेक्टर बदले रह सकते हैं.

IT Sector में बाउंस लेकिन केवल शॉर्ट टर्म

उन्होंने कहा कि Nifty IT Index पिछले कुछ माह से दबाव में है लेकिन अब इसमें थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. आईटी सेक्टर लगातार दो ट्रेडिंग सेशन से लगातार टॉप गेनर सेक्टर बनकर उभरा है. श्रीवास्तव ने इस उछाल का श्रेय संरचनात्मक बदलाव के बजाय ओवरसोल्ड वैल्यूएशन को दिया.

गौरतलब है कि, IT Stocks की कीमतें सबसे खराब स्थिति के लिए तय हुईं याने ओवरसोल्ड ज़ोन में इनकी प्राइस तय हुईं, जो कम ही थीं लेकिन अर्निंग उम्मीद के अनुसार खराब होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि आईटी में बाउंस आ सकता है, लेकिन यह शॉर्ट टर्म बाउंस होगा. उन्होंने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स को अवसरों और लॉन्ग टर्म संभावनाओं के बीच अंतर करना चाहिए.

रोहित श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि थोड़े-थोड़े समय के प्रदर्शन के बावजूद आईटी स्टॉक ने पिछले दो दशकों में व्यापक बाजार की तुलना में कमज़ोर प्रदर्शन किया है, लेकिन अब तमाम मुश्किलों के बाद आईटी सेक्टर में चमक आ सकती है, भले ही वह शॉर्ट टर्म हो.

Exit mobile version