Site icon SHABD SANCHI

Istanbul Turkey Earthquake : एंकर पढ़ रही थी न्यूज़, हिलने लगा स्टूडियो, 6.2 की तीव्रता से आया भूकंप 

Istanbul Turkey Earthquake : बुधवार की दोपहर को तुर्की के इस्तांबुल में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रत 6.2 रिक्‍टर स्‍केल पर मापी गई। भूकंप का केंद्र करीब 21:49 बजे इस्तांबुल के पास सिलिव्री में मरमरा सागर में था। भूकंप जमीन से 6.9 किलोमीटर की गहराई से शुरू हुआ। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों के घरों में खिड़कियां और दरवाजे तक गड़गड़ाने लगे। जिससे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। 

6.9 कि.मी. की गहराई से Turkey में आया Earthquake

बुधवार की दोपहर 12:49 बजे तुर्की के इस्तांबुल के पास सिलिव्री में मरमरा सागर से यह भूकंप जमीन से 6.9 किलोमीटर की गहराई से आया। इस कारण लोगों ने भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये। घरों की खिड़कियां और दरवाजे खड़खड़ाने लगे और बिल्डिंग हिलने लगी, जिससे लोग डरकर घरों से बहार की ओर भागने लगे। भूकंप की तीव्रत 6.2 बताई जा रही है।

Instanbul में न्यूज़ चैनल का स्टूडियो हिलने लगा 

तुर्की के इस्तांबुल (Earthquake in Instanbul) में आये इस भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो न्यूज़ चैनल का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चैनल की न्यूज़ एंकर खबर पढ़ रही थी तभी भूकंप के तेज झटकों से स्टूडियो हिलने लगा। इस दौरान एंकर के चेहरे पर भूकंप के बाद की दहशत साफ दिखाई दे रही थी। 

Also Read : CCS Meeting on Pahalgam : भारत ने खत्म किया पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता, अटारी चेक पोस्ट बंद

Earthquake से जानमाल का नहीं हुआ नुकसान

जानकारी के मुताबिक, तुर्की में आए भूकंप (Earthquake in Turkey) में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। यहीं नहीं भूकंप से इमारतों को नुकसान नहीं पहुंचा है। हाँ, लेकिन अचानक भूकंप के तेज झटकों ने लोगों में डर जरूर पैदा कर दिया था। लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें तेज झटकों, सामान के अलमारियों से गिरने और दीवारों में छोटी-मोटी दरारों का जिक्र है।

तुर्की में इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट | Istanbul Turkey Earthquake

तुर्की में भूकंप के बाद इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। भूकंप का असर इस्तांबुल और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किया गया। विशेषज्ञ भूकंप के प्रभावों को बेहतर ढंग से समझने के लिए इसका अध्ययन कर रहे हैं जिससे भविष्य की घटनाओं के लिए सुरक्षा उपायों को और बेहतर किया जा सके। इस क्षेत्र में भूकंप आम हैं, इसलिए तैयारी बहुत जरूरी है। निवासियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें, सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और संभावित आफ्टरशॉक्स के लिए तैयार रहें। 

Also Read : Pahalgam Terror Attack : ‘कलमा पढ़’ के बचाई असम के हिन्दू प्रोफेसर ने आतंकियों से जान

Exit mobile version