ISRO चंद्रमा के बाद सूर्य की स्टडी करेगा! सितंबर में लॉन्च होगा Aditya L1 Mission

ADITYA L1

हमारे सौरमंडल के केंद्र ‘सूर्य (Sun) के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए ISRO, Aditya L-1 Observatory को अंतरिक्ष में लॉन्च करेगा 

ISRO Aditya L1 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि ISRO अब सूर्य की स्टडी करने के लिए स्पेस मिशन लॉन्च करने वाला है. Chandrayaan-3 से फुरसत होने के बाद ISRO अपने ‘मिशन सूर्य’ की तैयारियों में जुट जाएगा. ISRO सूर्य की स्टडी करने के लिए ‘Aditya L1’ नाम की Observatory बनाई है जिसे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. यह ISRO के इतिहास में पहला मिशन होगा जो सूर्य का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया जाएगा।

ISRO Aditya L-1 Observatory 

ISRO अपने पहले सूर्य मिशन की तैयारी में जुट गया है. कहा जा रहा है कि Aditya L1 को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होने के 4 महीने बाद सूर्य-पृथ्वी के सिस्टम में लैगरेंज पॉइंट-1 यानि L-1 में पहुंच जाएगा. सूर्य की रिसर्च के लिए L-1 Point को इसी लिए चुना गया है क्योंकी यहां ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता और यहां से सूर्य का अध्ययन आसानी से किया जा सकता है. 

India's First Mission to Study the Sun, Aditya-L1, will be Launched by  June-July: ISRO chairman

आदित्य एल-1 स्पेसक्रॉफ्ट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा, इसकी लॉन्चिंग के लिए बेंगलुरु के यु आर राव सेटेलाइट सेंटर में पर बने सेटेलाइट का इस्तेमाल होगा। Aditya L1 को पहले Low Earth Orbit में भेजा जाएगा और इसके बाद ऑर्बिट को अंडाकार बनाया जाएगा। फिर धीरे-धीरे ऑर्बिट का दायरा बढ़ाया जाएगा और स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के ग्रैविटेशनल स्फीयर ऑफ़ इन्फ़्लुएंस से बाहर किया जाएगा. यहीं से क्रूज फेज शुरू होगा और स्पेसक्राफ्ट को L1 के चारों तरफ हैलो ऑर्बिट में प्लेस कर दिया जाएगा. 

बता दें कि पृथ्वी की दूरी लगभग 15 करोड़ किलोमीटर है, और जहां Aditya L1 को प्लेस किया जाएगा वो लैगरेंज पॉइंट पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है. 

Aditya L1 क्या करेगा 

  • इस मिशन को लॉन्च करके ISRO, सोलर गतिविधियों और रियल टाइम में अंतरिक्ष के मौसम पर उसके असर को समझेगा 
  • इस स्पेसक्राफ्ट में 7 पेलोड होंगे जो इलेक्ट्रोमेग्नेटिक और पार्टिकल सहित मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर की मदद से फोटोस्फियर, क्रोमोस्फियर और सूर्य की बाहरी परतों की स्टडी करेंगे 
  • L1 पॉइंट से 4 पेलोड सूर्य की तरफ होंगे तीन वहीं पार्टिकल्स और फील्ड की स्टडी करेंगे 
  • Aditya L1 Solar Corona और उसके हीटिंग मैकेनिज्म के विज्ञान की स्टडी करेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *